रायगढ़
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायगढ़, 17 जनवरी। पूंजीपथरा पुलिस ने ग्राम सराईपाली के मकान से चोरी गये सबमर्सिबल पंप और केबल वायर चोरी के दो आरोपियों को अपराध पंजीबद्ध के तत्काल बाद मुखबिरों को सक्रिय कर चोरी के सामनों के साथ पकड़ा गया है। पूंजीपथरा पुलिस ने आरोपियों को चोरी के अपराध में विधिवत गिरफ्तार कर कल जेएमएफसी घरघोड़ा के न्यायालय में पेश किया गया है।
इस संबंध में मिली जानकारी के मुताबिक ग्राम सराईपाली में रहने वाले रविशंकर प्रधान गांव के गेट के सामने किराये मकान बनाये हैं, जिसके तीन मकानों में अलग-अलग परिवार रह रहे हैं। किरायेदारों के पानी की व्यवस्था के लिये बोर लगाया गया था। 15 दिसंबर की रात कालोनी के सबमर्सिबल पंप और केबल तार (कुल कीमत 7,000 रूपये) को कोई चोर-चोरी कर ले गया था। पंप और केबल तार चोरी की रिपोर्ट रविशंकर प्रधान के बेटे ब्रजेश प्रधान (30) ने 15 जनवरी को थाना पूंजीपथरा में दर्ज कराया गया, रिपोर्ट पर थाना पूंजीपथरा में अज्ञात आरोपी पर चोरी का अपराध दर्ज कर थाना प्रभारी पूंजीपथरा द्वारा अपने मुखबिरों को सक्रिय कर सूचना देने निर्देशित किया गया।
इसी क्रम में सोमवार को मुखबिर की सूचना पर पूंजीपथरा पुलिस द्वारा ग्राम सराईपाली के युवक- संतोष राठिया और जगदीश उर्फ गंभू अगरिया को हिरासत में लेकर सबमर्सिबल पंप और केबल तार चोरी के संबंध में कड़ी पूछताछ किया गया।
दोनों ही एक माह पहले सबमर्सिबल पंप और केबल तार की चोरी कर छिपाकर रखना बताये। आरोपी- संतोष राठिया (31)जगदीश उर्फ गंभू (27)दोनों निवासी ग्राम सराईपाली थाना पूंजीपथरा जिला रायगढ़ के मेमोरंडम पर चोरी की सामग्री बरामद कर जब्त किया गया है।
थाना प्रभारी पूंजीपथरा निरीक्षक जितेन्द्र एसैया के नेतृत्व में माल मुल्जिम पतासाजी में सहायक उप निरीक्षक आशिक रात्रे, प्रधान आरक्षक राधेश्याम कमल एवं हमराह स्टाफ की प्रमुख भूमिका रही है।


