रायगढ़
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायगढ़, 16 जनवरी। कापू पुलिस की टीम द्वारा गैर इरादतन हत्या मामले के सभी पांचों आरोपियों को अलग-अलग गांव में दबिश देकर गिरफ्तार किया गया है।
आरोपी गिरफ्तारी से बचने अपने रिश्तेदारों के घर शरण लेने की फिराक में थे, जिन्हें अपराध दर्ज के बाद से तत्काल सक्रिय होकर कापू पुलिस की अलग-अलग टीमों द्वारा धर दबोचा गया है। आरोपियों द्वारा अपने गांव के समीप जंगल में जंगली सूअर के शिकार के लिए जे.आई. तार को लोहे की खूंटी गाड़ कर करीब 1 किलोमीटर दायरे में बिछा कर रखा गया था, जिसमें फंसकर गांव के एक युवक की अकाल मौत हुई थी।
पुलिस के मुताबिक 10 जनवरी को थाना कापू में ग्राम गोहेसलार कदमढोढ़ी में रहने वाला जयलाल कुजूर ने सूचना दी कि इसका छोटा भाई नरेश कुजूर (28 वर्ष) रूंवाफूल कसेरडुगरू करीब एक माह पहले से इसके घर में रहकर गांव में मजदूरी काम करता था। दस जनवरी की सुबह करीब 5 बजे दिशा मैदान के लिए अड़हा घुटरा जंगल तरफ निकला था। थोड़ी देर बाद गांव का पंच नोना कुजूर बताया कि नरेश अड़हा घुटरा जंगल में बरहा (सूअर) मारने के लिए जी.आई. लोहे का तार के करंट में फंस गया और जलकर मर गया है।
आरोपियों को अपने कृत्य पर थाना कापू में अपराध पंजीबद्ध होने का आभास होने से गिरफ्तारी से बचने अपने गांव से फरार होकर अपने-अपने नजदीकी रिश्तेदार के यहां शरण लेने की फिराक में थे। अलग-अलग टीमें बनाकर आरोपियों के संबंध में मुखबिर लगाकर उन्हें आसपास के गांव में दबिश देकर हिरासत में लिया।
अपराधिक कृत्य में शामिल आरोपी निर्मल एक्का 34 वर्ष, बाबूलाल एक्का 40 वर्ष, सुलेन्द्र उर्फ गुड्डा बड़ा 30 वर्ष,करम साय कुजूर 50 वर्ष ,भूलन मिंज 45 वर्ष सभी निवासी कदमढोढी गोहेसहार थाना कापू को हिरासत में लेकर पूछताछ की गई।
आरोपियों के मेमोरेंडम पर जंगली सूअर के शिकार के लिए जंगल में बिछाए जी.आई. लोहे का तार एवं विद्युत लाइन में कनेक्शन जोडऩे में प्रयुक्त हुक को जब्त किया गया है।


