रायगढ़
रायगढ़, 16 जनवरी। थाना प्रभारी खरसिया उपनिरीक्षक नंद किशोर गौतम के नेतृत्व में खरसिया पुलिस द्वारा फरार वारंटियों पर अभियान चलाकर धरपकड़ की गई, जिसमें सात वारंटी खरसिया पुलिस के हाथ आए, जिन्हें जेएमएफसी खरसिया के न्यायालय पेश किया गया।
न्यायिक मजिस्ट्रेट प्रथम श्रेणी खरसिया द्वारा पेश किए गए सातों वारंटियों का जेल वारंट जारी किए जाने पर वारंटियों को खरसिया पुलिस द्वारा जेल दाखिल किया गया है। पेश किए गए वारंटी चोरी मारपीट और आबकारी एक्ट के मामले के आरोपियों थे, जिनके विरुद्ध गिरफ्तारी वारंट न्यायालय द्वारा जारी किया गया था।
गिरफ्तार वारंटियों में श्याम लाल उर्फ कुशवा कुनकुनी थाना खरसिया, मारुती पटेल चपले, सुखदेव राठिया कुनकुनी, सागर महंत बेलभांठा , तीजराम पटेल भेलवाड़ीह,धरमलाल पटेल भेलवाड़ीह थाना खरसिया के अलावा संतोष पटेल भेलवाड़ीह थाना खरसिया को गिरफ्तार किया गया है।


