रायगढ़
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायगढ़, 14 जनवरी। हेम सुंदर गुप्त शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय महापल्ली के शहीद नंद कुमार पटेल से संबंधित राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई का रासेयो बहुउद्देशीय थीम नरवा घुरवा गरुवा व बाड़ी के लिए युवा का सप्त दिवसीय शिविर 4 जनवरी से संचालित था जिसका समापन 10 जनवरी को मुख्य अतिथि अशोक निषाद जनपद सदस्य रायगढ़, विशिष्ट अतिथि अनंतराम चौहान सरपंच ग्राम पंचायत महापल्ली, एवं रेशम लाल साव सरपंच ग्राम पंचायत बेलरिया व विद्यालय के प्राचार्य एम. ए. सिद्दीकी के उपस्थिति में संपन्न हुआ।
राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई द्वारा विभिन्न योजनाएं और परियोजना अंतर्गत शिविर ग्राम में जन जागरूकता एवं परियोजना कार्य कर ग्राम में स्वच्छता अभियान, मतदाता जागरूकता ,बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ, नरवा घुरवा बाड़ी का सरंक्षण, पर्यावरण संरक्षण, नशा मुक्ति उन्मूलन हेतु है रैली, ग्राम संपर्क कर, नाटक, एकांकी के माध्यम से जन जागरूकता अभियान चलाया।
समापन समारोह के दौरान मुख्य अतिथि अशोक निषाद सरपंच अनंतराम चौहान द्वारा सभी शिवरार्थियों को इस शिविर हेतु बधाई ज्ञापित किया व इस सात दिवस में किए गए कार्यों को और जागरूकता को अपने आसपास ग्रामों में जाकर करने हेतु प्रोत्साहित किए ताकि शिविर का लाभ समस्त शिवरार्थियों के ग्रामों में भी हो सके साथ ही विद्यालय के प्राचार्य द्वारा सरपंच ग्राम पंचायत बेलरिया और ग्राम के सभी ग्राम वासियों को इस शिविर के सफल संचालन में सहयोग हेतु धन्यवाद ज्ञापित किया।
समापन समारोह के अंत में कार्यक्रम अधिकारी रवि कंवर ने सप्त दिवस शिविर में सहयोग हेतु शिविर में साथ रहे सहायक कार्यक्रम अधिकारी हेमंत लहरे शिक्षक का साथ में मोहन साहू शिक्षक, अजीत सिदार, सहोद्रा चौहान, अनूति सेठ का हार्दिक धन्यवाद किया साथ ही इस कार्यक्रम में विद्यालय से महेंद्र गुप्ता व्याख्याता ,विनीता श्रीवास्तव व्याख्याता, सुजाता राव व्याख्याता ,और ग्राम से चूड़ामणि बारिक ,भोगीलाल गुप्ता भी उपस्थित रहे।


