रायगढ़

भारी हंगामे के बीच एसडीएम के नेतृत्व में त्रिपक्षीय बैठक सम्पन्न
14-Jan-2023 6:12 PM
भारी हंगामे के बीच एसडीएम के नेतृत्व में त्रिपक्षीय बैठक सम्पन्न

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायगढ़, 14 जनवरी। धरमजयगढ़ के दुर्गापुर में प्रस्तावित एसईसीएल कोल ब्लॉक को लेकर मुआवजा निर्धारण को लेकर किसानों और कंपनी प्रबंधन में सहमति बनती नही देखी जा रही है।

इसी क्रम में कल धरमजयगढ़ के शाहपुर में एसडीएम के नेतृत्व में एसईसीएल के कर्मचारियों और किसानों के बीच मुआवजा निर्धारण को लेकर बेहद शोर शराबे के बीच एक बैठक आयोजित की गई जिसमें काफी गहमा गहमी का माहौल रहा।

लगभग दो घंटे से भी अधिक समय तक चली इस बैठक का नतीजा फिलहाल कुछ भी नहीं निकला बैठक में एसडीएम डिगेश पटेल ने किसानों के हित को ध्यान में रखते हुए कंपनी प्रबंधन से अधिकतम मुआवजा दिलाने की बात कही लेकिन ग्रामीण अपनी मांगो पर अड़े देखे गए।

क्या कहते है एसडीएम डिगेश पटेल

आज एसईसीएल और ग्रामीणों की बीच त्रिपक्षीय बैठक रखी गई थी सूचना के अभाव में कुछ लोग बैठक में नही आ पाए जिसको लेकर बहुत जल्दी बैठक रखी जाएगी और किसानों की मुआवजा राशि की मांगों पर चर्चा किया जाएगा।


अन्य पोस्ट