रायगढ़

ट्रक की चपेट में बाइक सवार युवक की मौत
12-Jan-2023 8:56 PM
ट्रक की चपेट में बाइक सवार युवक की मौत

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायगढ़, 12 जनवरी। मंगलवार की शाम रायगढ़-ओडिशा मार्ग में 10 चक्का ट्रक की चपेट में आकर बाईक सवार एक युवक की मौत हो गई। घटना से आक्रोशित ग्रामीणों ने मुआवजे की मांग को लेकर चक्काजाम शुरू कर दिया। जिसके बाद मौके पर पहुंची जूटमिल चौकी पुलिस टीम की समझाईश के बाद चक्काजाम समाप्त हो सका। 

इस संबंध में मिली जानकारी के अनुसार मंगलवार की शाम तकरीबन साढ़े 5 बजे रायगढ़-ओडिशा मार्ग पर पापुलर ढाबा के सामने एक 10 चक्का ट्रक के चालक ने तेज एवं लापरवाही पूर्वक वाहन चलाते हुए बाईक सवार मिडमिडा निवासी युवक सुखदेव उरांव 25 साल को अपनी चपेट में ले लिया। जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गई। गांव के ग्रामीणों ने मुताबिक मृतक सुखदेव उड़ाओ अपने ससुराल चंद्रपुर जाने के लिए निकला था। मृतक जैसे ही पापुलर ढाबा के सामने पहुंचा इसी दौरान 10 चक्का ट्रक की चपेट में आकर मौके पर ही मौत हो गई।

सडक़ दुर्घटना में युवक की मौत के बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने मृतक के परिजनों को मुआवजा दिलाने की मांग को लेकर मौके पर चक्काजाम शुरू कर दिया। जिसके बाद घटना की सूचना मिलते ही जूटमिल चौकी प्रभारी दल बल के साथ मौके पर पहुंचे और ग्रामीणों को समझाईश देते हुए चक्काजाम समाप्त कराया और फिर आधे घंटे के बाद इस मार्ग पर चक्काजाम समाप्त हो सका। जिसके बाद इस मार्ग पर वाहनों का आवागमन शुरू हो सका। जूटमिल पुलिस ने मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिये भिजवाते हुए परिजनों की रिपोर्ट पर ट्रक चालक के खिलाफ जुर्म दर्ज कर आगे की कार्रवाई में जुट गई है। 


अन्य पोस्ट