रायगढ़
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायगढ़, 11 जनवरी। कांग्रेस के शहर अध्यक्ष अनिल शुक्ला और शहर के सीएसपी अभिनव उपाध्याय के बीच हुई तकरार ने 8 जनवरी की रात बड़ा रूप ले लिया है। अब कांग्रेस ने विधायक प्रकाश नायक की अगुवाई में सीएसपी और टी आई चक्रधरनगर के खिलाफ कार्रवाई की मांग को लेकर मंगलवार को एसपी कार्यालय में एक ज्ञापन दिया है।
9 जनवरी को रायगढ़ नगर निगम के वार्ड क्रमांक 27 में उप चुनाव होने वाला था और वार्ड के प्राची विहार कॉलोनी में भाजपा और कांग्रेस कार्यकर्ताओं के बीच भिडंत हो गई थी। उसी मामले को देखने गए पुलिस की ओर से सीएसपी और शहर कांग्रेस अध्यक्ष के बीच बहस हो गई थी। उनके बीच का बहस सोशल मीडिया में वायरल हो गया था जिसमें सीएसपी कांग्रेस अध्यक्ष को शराब पीने का आरोप लगाते देखे गए।
चूंकि सोमवार को वार्ड का चुनाव होने वाला था इसलिए तो शांति रही लेकिन ठीक उसके दूसरे दिन कांग्रेस ने मीटिंग बुलाई और सीएसपी पर कार्रवाई के लिए एसपी को ज्ञापन दे दिया। एसपी ने जांच के बाद कार्रवाई का भरोसा दिया है। कांग्रेस के एक धड़े का मानना है कि पुलिस के इस हरकत से कार्यकर्ताओं का मनोबल भी गिरा था।
इससे पहले निगम के सभापति जयंत ठेठवार और तत्कालीन निगम आयुक्त आशुतोष पांडेय के बीच भी ऐसी ही बहस हुई थी। इसके बाद भी कांग्रेस ने मीटिंग बुलाकर निंदा प्रस्ताव पारित किया था। बाद में निगम आयुक्त का तबादला कर दिया गया था। वैसे कांग्रेस के इस शासन काल में अधिकारी कांग्रेस नेताओं की नहीं सुन रहे बल्कि वे कई बार अधिकारियों के गुस्से का शिकार भी हो रहे हैं। गजब की बात यह है कि अपने दल के शासनकाल में भी जिले के कांगे्रसियों को अधिकारियों पर कार्रवाई के लिये धरना आंदोलन जैसे रास्ते अख्तियार करने पड़ रहे हैं।
कांगे्रस में दिख रही हार की बौखलाहट-अनुपमपाल
आज कांग्रेस द्वारा एसपी कार्यालय का घेराव करने के मामले में प्रतिक्रिया देते हुए भाजपा सांस्कृतिक प्रकोष्ठ के प्रदेश सह सयोंजक अनुपम पाल ने कहा कि एसपी कार्यालय के घेराव में कांग्रेस की वार्ड क्रमांक 27 में संभावित हार की बौखलाहट दिख रही है। उन्होंने कहा कि वार्ड क्रमांक 27 में भाजपा प्रत्याशी सरिता राजेन्द्र ठाकुर की जीत सुनिश्चित है। इसका आभास कांग्रेस को भी हो गया है। यही वजह है कि सीएसपी पर अनर्गल आरोप लगाकर कांग्रेसी एस पी ऑफिस का घेराव कर दबाव बनाना चाह रहें है ताकि हार का ठीकरा अधिकारियों पर फोड़ा जा सके। स्वयम कांग्रेस द्वारा अपने चुनाव में गड़बड़ी करने के इरादे में पानी फिरने पर आज एस पी ऑफिस में ज्ञापन सौंपा गया जो की एक अफसर पर दबाव बनाने की मानसिकता दिख रही है।


