रायगढ़
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायगढ़, 10 जनवरी। रायगढ़ जिले के घरघोड़ा ब्लॉक के अंतर्गत आने वाले ग्राम छोटे गुमडा नवागढ़ चाँदरानी ग्राउंड में चल रहे क्रिकेट स्पर्धा के फायनल मैच में धरमजयगढ़ की टीम ने अपने खेल का बेहतर प्रदर्शन करते हुए अपने प्रतिद्वंद्वी बरौनाकुंडा की टीम का पराजित कर चमचमाती ट्रॉफी पर कब्जा कर लिया। पांच दिनों तक चलने वाले इस क्रिकेट स्पर्धा में पड़ोसी राज्यों के अलावा कई जिलों की 16 टीमों ने हिस्सा लिया था।
इस संबंध में मिली जानकारी के अनुसार घरघोड़ा क्षेत्र की प्रसिद्ध देवी मां चांद रानी के आंचल में नवागढ़ गुमड़ा हेलीपैड ग्राउंड में छत्तीसगढ़ स्तरीय क्रिकेट प्रतियोगिता के खेले गए फाइनल मैच धरमजयगढ़ एवं बरौनाकुंडा के मध्य खेला गया। पहले खेलते हुए धरमजयगढ़ की टीम ने निर्धारित 12 ओवर में 135 रनों का लक्ष्य रखा। अपनी टीम की ओर से बहाल सिंह ने 37 रन एवं मनीष सिंह ने 34 रनों का महत्वपूर्ण योगदान दिया। बरौनाकुंडा की ओर से अमन ने 3 विकेट दीपक ने 1 विकेट प्राप्त किए। जवाब में बरौनाकुंडा की पूरी टीम 92 रनों में सिमट गई जिसमें छोटू ने 24 रनकुंडा की ओर से एक छोटू ने 24 रन जोगेंद्र ने17 रन सोनू ने 15 रनों का योगदान दिया।
धरमजयगढ़ टीम की ओर से सौरभ ने हैट्रिक 3 विकेट लिए बहल ने दो एवं आयुष ने दो विकेट प्राप्त किया। विजेता टीम को 55555 रुपए एवं उपविजेता को 25555 नगद एवं ट्रॉफी प्रदान किया गया। मैन ऑफ द सीरीज राजेश बघेल को प्रदान किया गया एवं मैच के मैन ऑफ द मैच राजेश बघेल रहे वही बेस्ट बॉलर सौरभ बेस्ट फील्डर रजनीश एवं बेस्ट कीपर शहबाज को प्रदान किया गया।


