रायगढ़

जमीन पर कब्जे के लिए कब्र तोडऩे वाले बिल्डर्स पर एफआईआर
09-Jan-2023 3:25 PM
जमीन पर कब्जे के लिए कब्र तोडऩे वाले बिल्डर्स पर एफआईआर

बिल्डर्स फरार, मोबाईल भी बंद, पुलिस ने कई ठिकानों पर दी दबिश

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायगढ़, 9 जनवरी।
आखिर दो दिन बाद कब्रिस्तान पर कब्जा मामले में बिल्डर अनिल केडिय़ा के खिलाफ पुलिस ने मामला दर्ज किया। बिल्डर्स फरार है, उसका  मोबाईल भी बंद है। आरोपी बिल्डर्स को पकडऩे पुलिस ने कई ठिकानों पर दबिश दी।
 दरअसल, रायगढ़ शहर के गोवर्धनपुर में दो दिनों पूर्व एक निजी जमीन में प्लाटिंग करने समतलीकरण का कार्य करवाया जा रहा था, वहीं जमीन से लगे कब्रिस्तान पर भी कब्जा जमाने की नीयत से जेसीबी चलवाकर समतलीकरण करवाया जाने लगा, जिससे कब्र भी क्षतिग्रस्त हो गई। बिल्डर ने इसकी कोई परवाह किये बगैर समतलीकरण कर दिया गया।
कब्रिस्तान पर बुलडोजर चला कर कब्रों को तोडऩे वाले बहुचर्चित बिल्डर अनिल केडिया के खिलाफ पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर ली हैं।

ज्ञात हो कि दो दिन पहले गोवर्धनपुर में जमीन पर कब्जे के लिये बिल्डर ने बुलडोजर चलवाया था जिसमें कई कब्रों को जमींदोज कर दिया गया था  जिससे गुस्साए लोगों ने जेसीबी सहित एसपी आफिस पर धावा बोल दिया था और बिल्डर की गिरफ्तारी की मांग की थी, जिसके बाद पुलिस ने जेसीबी ऑपरेटर को थाने में बैठा दिया गया और बिल्डर अनिल केडिया पर धार्मिक उपासना के पवित्र स्थान को नष्ट करने के आरोप में भादवि की धारा 295 व 297 का मामला दर्ज किया हैं  जिसमें जुर्माने के साथ दो साल तक की सजा का प्रावधान हैं। पुलिस अब गिरफ्तारी के लिये बिल्डर्स की तलाश कर रही हैं पुलिस ने उसके ठिकानो पर दबिश भी दी, लेकिन वह हाथ नहीं आया मोबाईल भी बंद बताया जा रहा हैं।

टीआई प्रवीण मिंज के मुताबिक बिल्डर्स को जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जायेगा भूस्वामी हक के लिये राजस्व रिकार्ड का इंतजार किया जा रहा हैं जिसके मिलने के बाद ही स्थिती पूरी तरह स्पष्ट हो सकेगी। मामले में जेसीबी ऑपरेटर पर अभी कार्रवाई नहीं की गयी हैं। बिल्डर्स के बयान के बाद इस संबध में पुलिस आगे कार्रवाई करेगी।

गोवर्धनपुर के लोगों का कहना था कि वे लंबे समय से इस जमीन पर अपने पूर्वजो का कफन दफन करते आ रहे हैं। क्रबो को तोडऩे से उनकी आस्था व धर्म के साथ परिजनों की आत्मा का भी अपमान हुआ है। इसके पहले शनिवार को यहां की जमीन का पटवारी व आरआई ने नाप जोख  किया हैं जिसकी रिपोर्ट तहसीलदार को मगंलवार तक सौपी जाएगी।  
 


अन्य पोस्ट