रायगढ़

भुंईया साफ्टवेयर में गड़बडी़, लोग हो रहे परेशान
09-Jan-2023 3:19 PM
भुंईया साफ्टवेयर में गड़बडी़, लोग हो रहे परेशान

रायगढ़, 9 जनवरी। रायगढ़ में जमीन खरीदने वालों को अब सावधान रहने की जरूरत है। दरअसल भुईयां साफ्टवेयर में गड़बड़ी के चलते भूमि स्वामी के हक में परिवर्तन आने के कारण राजस्व अमले में कई प्रकार की गड़बडिय़ां सामने आ रही है।
यह देखा जा रहा है कि रायगढ़ में भुइयां सॉफ्टवेयर में कई गड़बडिय़ां या तो हो गई है या की गई है। इसमें वर्तमान भूमि मालिक का नाम गायब हो चुका है और पुराने भूमि मालिक का नाम चढ़ा दिया गया है। अब आप घर में बैठे रहेंगे और चेक नहीं करेंगे तो आप की भूमि कपूर की बट्टी के जैसी उड़ जाएगी कागज कागज रह जाएगा माल गायब हो जाएगा और वही खरीदने वाला अपने खून पसीने की कमाई इन्वेस्ट कर देगा पर उसे भूमि की जगह मिलेंगे कोर्ट केस।  इस पूरे कारगुजारी में कुछ राजस्व कर्मचारी और ब्रोकर लगे हुए हैं। वह लगातार लोगों को झांसा दे रहे हैं हो सकता है कि कुछ लोग उनके झांसे में आ जाए और ऐसी भूमि खरीद ले जो विक्रेता की है ही नहीं।


अन्य पोस्ट