रायगढ़

सांसद गोमती ने बेनीकुंज पहुंचकर स्व. बबीता को दी श्रद्धांजलि
09-Jan-2023 3:18 PM
सांसद गोमती ने बेनीकुंज पहुंचकर स्व. बबीता को दी श्रद्धांजलि

रायगढ़, 9 जनवरी। शहर के सावित्री नगर में स्थित बेनीकुंज निवासी वरिष्ठ पत्रकार नरेश शर्मा की पत्नी बबीता शर्मा के निधन के बाद लगातार शहरवासी उनके निवास पर शोक संवेदना प्रकट करने लगातार पहुंच रहे हैं।
इसी क्रम में सांसद गोमती साय, भाजपा नेता विवेक रंजन सिन्हा, मनोज शर्मा, आलोक सिंह, हाउसिंग बोड के ई.ई एस.के. शर्मा, ब्रम्हाण समाज के प्रतिनिधि, कार्मेल स्कूल से विनय पांडेय, लघु उद्योग संघ के कमल अग्रवाल, मार्निग वॉर्कस सोसायटी से कैलाश अग्रवाल, अनिल गर्ग, पूर्व मंडी समिति सदस्य प्रेम अग्रवाल, किरोडीमल नगर के वरिष्ठ कांगे्रस नेता अशोक शर्मा के अलावा शहर के गणमान्य नागिरकों ने आज सावित्री नगर स्थित बेनीकुंज पहुंचकर स्व. बबीता शर्मा को श्रद्धांजलि अर्पित की।


अन्य पोस्ट