रायगढ़
लैलूंगा के ग्राम सिहारधार का मामला
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायगढ़, 9 जनवरी। गांव में पड़ोसियों के द्वारा टोनही प्रताडना से तंग एक वृद्ध महिला कल जिला मुख्यालय में एसपी के दफ्तर पहुंची और पुलिस अधीक्षक से प्रताडऩा निजात दिलाने की गुहार लगाई। मामला लैलूंगा विकासखण्ड के ग्राम सिहारधार का है।
पुलिस के अनुसार जिले के सुदूर वनांचल क्षेत्र से जय कुमारी यादवनाम की एक 70 वर्षीय वृद्ध महिला पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंचीं। उसने बताया कि वह ग्राम सिहारधार थाना लैलूंगा तहसील लैलूंगा जिला रायगढ़ की रहने वाली है। यहां वह अपने निज निवास में अपने बेटा, बहू संतोष यादव और बहू के साथ शांति पूर्वक जीवन यापन कर रही थी।
इसी बीच विगत कुछ महीनों से उसे और उसके बेटे संतोष यादव को ग्राम जोरंडा झरिया थाना तुमला फरसाबहार जिला जशपुर निवासी आदतन बदमाश सुशील यादव उम्र 45 (जो पीडि़ता का नाती दामाद लगता है) वो और उसका बेटा खीरो यादव उम्र 22 वर्ष उन्हें जान बुझकर दुर्भावनावश या इसकी संपत्ति(सोना और घर) को हड़प करने की नीयत से गांव वालों व अन्य रिश्तेदारों के सामने अपमानित करते हुए अकसर टोनही कह कर अकारण मारपीट करते हैं।
उनके द्वारा बार बार ऐसी हरकत किए जाने की वजह से पीडि़ता की मानसिक और शारीरिक स्थिति बुरी तरह से खराब हो चुकी हैं। दोनो बाप बेटे महीने में कई बार उसके घर आ घुसते हैं और टोनही कहकर न केवल अपमानित करते है बल्कि यह कहते हुए कि अगर तू हमारी बात नहीं मानेगी तो हम तुझे इसी तरह बदनाम तो करेंगे ही साथ ही तेरे को गांव से बाहर भगवा देंगे कह कर धमकाते है। आरोपी पिता-पुत्र उसे गांव से बाहर ले जाकर जंगल में मार कर फेंक देने की बात कहते है। आरोपी कहते हैं कि पूरे गांव वाले उनके साथ है पुलिस और सरकार भी उनका कुछ नही कर पाएगी।
पीडि़ता ने एसपी को आवेदन दिया है जिसमें उसके कहा है कि आरोपी सुशील यादव क्षेत्र का आदतन बदमाश व्यक्ति रहा है। उसकी हरकत को देख सह कर उनका जीना हराम हो गया है। सुशील यादव और खिरो ने टोनही कहकर इस कदर मुझे बदनाम कर दिया है कि उसे बदनामी और जान का डर हो गया है। शर्म की वजह वो और उसका बेटा अपने घर से बाहर निकल नही पाते है।
सुशील यादव के डर से वो लैलूंगा थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाने भी नहीं जा पा रही है। अत: मजबूर उसे पुलिस अधीक्षक के पास जिला मुख्यालय आना पड़ा है।
पीडि़ता ने अपने आवेदन में यह भी निवेदन किया है कि उसके आवेदन पर गंभीरता से विचार करने के पश्चात आरोपी सुशील यादव और उसके बेटे खीरो यादव के विरुद्ध उचित कार्रवाई करने का निर्देश लैलूंगा थाना पुलिस को भी देने की मांग भी की है।


