रायगढ़

पुलिस ने विक्षिप्त को अस्पताल में कराया दाखिल
07-Jan-2023 7:32 PM
पुलिस ने विक्षिप्त को अस्पताल में कराया दाखिल

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायगढ़, 7 जनवरी। रायगढ़ पुलिस के अधिकारी व कर्मचारीगण अपने दायित्वों के निष्पादन के साथ लगातार सामाजिक कार्यों में अपनी सहभागिता निभाते आ रहे हैं जिससे आमजन के बीच पुलिस की छवि अच्छी बनती जा रही है। ताजा मामले में जूटमिल चौकी प्रभारी के. के. पटेल ने भी मानवीय पहल करते हुए एक मानसिक विक्षिप्त व्यक्ति को बिलासपुर के सेद्री अस्पताल में भर्ती करवाने की पहल की है।

जानकारी के अनुसार डीपापारा मिडमिडा में रहने वाला हरिहर उरांव (36) जो कि अपने मानसिक अस्वस्थता की वजह से इधर-उधर भटकता रहता था उसकी दशा देखकर लोग उसे पागल कहना शुरू कर दिए थे। पेट्रोलिंग दौरान हरिहर की दयनीय अवस्था को देखकर जूटमिल थाना चौकी प्रभारी कमल किशोर पटेल का ह्रदय द्रवित हो गया। कमल पटेल ने अपने चौकी के आरक्षक पद्मेश डेंजारे के मार्फत हरिहर का इलाज करवाने के लिए स्थानीय डॉक्टर पूजा अग्रवाल के पास भिजवाया।

डॉक्टर ने जांच के बाद हरिहर को मानसिक अस्वस्थ बतलाया था जिसके बाद हरिहर के उचित इलाज के लिए उसे मानसिक चिकित्सा केंद्र सेंद्री (बिलासपुर) भेजने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अभिषेक मीना से मार्गदर्शन प्राप्त कर साइबर सेल चौकी प्रभारी जूटमिल कमल किशोर पटेल स्वयं रूचि लेकर न्यायालय के समक्ष आवेदन पेश कर न्यायालय से हरिहर के इलाज के लिए इजाजत मांगे जिस पर न्यायालय ने हरिहर को उचित इलाज के लिए सेंद्री अस्पताल बिलासपुर भेजने का आदेश जारी किया गया।

न्यायालय के आदेश पर हरिहर को उचित ईलाज के लिये जूटमिल पुलिस ने सेन्द्री अस्पताल में भर्ती कराया गया है। सायबर सेल चौकी प्रभारी जूटमिल उप निरीक्षक के.के. पटेल की मेहनत रंग लाई अब हरिहर का इलाज शासकीय मानसिक विकलांग केंद्र सेंद्री, बिलासपुर में होगा।


अन्य पोस्ट