रायगढ़
अवैध परिवहन करते 10 नग सागौन जब्त
05-Jan-2023 2:25 PM
Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायगढ़, 5 जनवरी। बुधवार को घरघोडा वन विभाग द्वारा अवैध रूप से टाटा योद्धा गाड़ी न ओडी 14 टी 5125 में 10 नग सागौन इमारती लकड़ी परिवहन करते पकड़ा गया है जिस पर वन विभाग घरघोड़ा द्वारा वन अपराध जारी कर जब्ती की कार्रवाई की गई।
मिली जानकारी के अनुसार मुखबिर की सूचना पर ग्राम पंचायत टेंडा नवापारा से डेहरीडीह मार्ग में भागते हुए गाड़ी को पकड़ा गया है। सम्पूर्ण कार्यवाही में वन परिक्षेत्र अधिकारी योगेंद्र कुमार गंडेचा डिप्टी रेंजर मिलन भगत विजय भगत वन रक्षक सुनील धृतलहरे मुकेश राठिया शामिल रहे।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे


