रायगढ़
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायगढ़, 31 दिसंबर। पुरानी रंजिश को लेकर घर घुस कर मारपीट का मामला सामने आया है। पुलिस ने आरोपी पिता और उसके दो बेटों को गिरफ्तार कर लिया है
पुलिस के अनुसार शुक्रवार को जूटमिल के गढ़उमरिया सावपारा में रहने वाले लेखराम साव (39) पुलिस चौकी जूटमिल में रिपोर्ट दर्ज कराया कि मोहल्ले के प्रकाश साहू और उसके बेटे लिंगेश साहू उर्फ रिंकू तथा पुष्पक साहू उर्फ पिंटू मिलकर 28 दिसंबर की रात करीब 10 पुरानी रंजिश को लेकर गाली गलौज करते हुए लाठी, डंडा लेकर घर घुसकर गाली गलौज कर मारपीट किया गया है।
पुलिस चौकी जूटमिल में आरोपियों के कृत्य पर आहत लेखराम साव के रिपोर्ट पर अजमानतीय धारा 458, 294, 506, 323, 34 आईपीसी के तहत कार्रवाई कर आहत लेखराम साव का मुलाहिजा कराया गया व घटना को लेकर गवाहों के बयान लेखबद्ध किए गए।
गवाहों के बयान पर मामले में संलिप्त आरोपियों को पता तलाश कर आरोपी लिंगेश उर्फ रिंकू, पुष्पक उर्फ पिंटू तथा उसके पिता प्रकाश चंद्र साहू को हिरासत में लिया गया जिनसे पूछताछ कर मारपीट में प्रयुक्त 1-1 डंडा जप्त कर आरोपी लिंगेश साहू उर्फ रिंकू (29), पुष्पक साहू उर्फ पिंटू (25), प्रकाश चंद्र साहू ( 60) तीनों निवासी गढउमरिया सावपारा चौकी जूटमिल को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है।


