रायगढ़
'छत्तीसगढ़' संवाददाता
रायगढ़,30 दिसंबर। गुरुकुल क्रिकेट एकेडमी द्वारा आयोजित अंडर सिक्सटीन लीग टूर्नामेंट गुरूवार को आखिरी लीग मैच खेला गया संस्कार क्रिकेट एकेडमी विरुद्ध गुरुकुल क्रिकेट एकेडमी के मध्य जिसमें संस्कार क्रिकेट एकेडमी ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया और निर्धारित 35 ओवर में 220 रन 7 विकेट खोकर बनाएं जिसमें सबसे ज्यादा रन विधान यादव ने 100 बनाएं शुभम पांडे ने 39 रनों का योगदान दिया।
गुरुकुल की तरफ से गतिक ने 4 विकेट लिए विवेक ईशान और शिवम को एक-एक विकेट मिला 221 रन का पीछा करने उतरी गुरुकुल क्रिकेट एकेडमी की टीम 157 निर्धारित 35 और बना सकी संस्कार की तरफ से प्रत्यूष अथर्व और स्नेहा को एक-एक विकेट मिला तथा अंकित को दो विकेट मिला आज के मैन ऑफ द मैच विधान यादव रहे, जिन्होंने 100 रन बनाए आज के मैच में स्कोरर की भूमिका में प्रशांत शर्मा तथा दीपक साहू थे। निर्णायक की भूमिका में आदित्य और मलय थे। कल इस टूर्नामेंट का फाइनल मैच खेला जाएगा, जोकि गुरुकुल क्रिकेट एकेडमी विरुद्ध संस्कार क्रिकेट एकेडमी के मध्य होगा।


