रायगढ़

सोशल मीडिया जीती लेकिन जिंदगी हार गई
30-Dec-2022 4:56 PM
सोशल मीडिया जीती लेकिन जिंदगी हार गई

मौत के 3 दिन बाद भी बढ़ रहे हैं लाइक और सब्सक्राइब

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायगढ़, 30 दिसंबर।
शहर के एक सोशल मीडिया इनफ्लुएंसर की आत्महत्या के बाद वह काफी सुर्खियों में है, आलम यह है कि उसके मौत की खबर के बाद उसके सोशल मीडिया में फॉलोअर और सब्सक्राइब लगातार बढ़ रहे हैं। दो दिन में ही उसके हजारों सब्सक्राइबर बढ़ चुके हैं। हालांकि युवती की आत्महत्या के बाद यह अफवाह भी फैली थी कि सोशल मीडिया में सक्सेस न होना भी आत्महत्या का कारण हो सकता है।  

रायगढ़ के केलोविहार की रहने वाली 22 वर्षीय युवती लीना नागवंशी ने अपने ही घर में फांसी लगाकर लगाकर आत्महत्या कर ली थी। लीना बी कॉम द्वितीय वर्ष की छात्रा थी। साथ ही वह एक यूट्यूबर और इंस्टाग्राम यूजर भी थी। इंस्टाग्राम में उसके 10 हजार से ज्यादा फॉलोवर थे। वह इंस्टा के लिए रील बनाती थी और यूट्यूब पर उसने कई गाने भी डाले थे।
यूट्यूब पर हालांकि बहुत कम सब्सक्रिप्शन था, लेकिन उसकी मौत की खबर के बाद उसके सब्सक्रिप्शन में भी बढ़ोतरी हो रही है।

लीना ने जिस दिन आत्महत्या की थी उसके इंस्टाग्राम के फॉलोवर 10.4 थे, लेकिन आज फॉलोवर्स की संख्या 12 हजार से ज्यादा है। इसी तरह लगातार उसके फॉलोवर की संख्या बढ़ रही है। उसके फॉलोवर्स की संख्या लगातार बढ़ रही है। दरअसल इसके आत्महत्या की खबर मीडिया में आने के बाद से ही उसके रील्स और यूट्यूब के गाने वायरल होने लग गए इसके बाद लोगों ने इसे फॉलो करना शुरू कर दिया।
 


अन्य पोस्ट