रायगढ़
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायगढ़, 29 दिसंबर। जिले में बढ़ते औद्योगिक करण खदानों की वजह से रायगढ़ जिले में दीगर प्रान्तों से आने वालों की संख्या में दिन ब दिन इजाफा हो रहा है। जिसमें उद्योग प्रबंधन मजदूर ट्रांसपोर्टर ड्राइवर ठेकेदार मजदूर के द्वारा कम मजदूरी से काम कराते हुए अपने आय को बढ़ाने के लालच में अन्य प्रदेशों से लोगों को बुलाते है जिसकी जानकारी पुलिस को नहीं दी जाती है। बढ़ते अपराधों पर अंकुश लगाने के लिए रायगढ़ पुलिस को अपराधिक गतिविधियों में संलिप्त संदिग्धों विशेष नजर रखनी होगी।
कुछ दिन पूर्व बिलासपुर में गोली मारकर कांग्रेस नेता की हत्या की वारदात सामने आई थी जिसके तार रायगढ़ जिले से जुड़े होने से रायगढ़ पुलिस ने मुस्तैदी के साथ पिस्तौल सप्लाई करने वाले को गिरफ्तार किया गया वही रायगढ़ में युवक द्वारा पिस्तौल लहराने वाले को भी गिरफ्तार किया गया। चंद दिनो पहले जामपाली में भी युवक द्वारा ट्रांसपोर्टर पर चाकू से हमला करते हुए पिस्तौल तान दी गई थी, किसी तरह ट्रांसपोर्टर ने अपनी जान बचाई। पुलिस की सक्रियता से जामपाली का दहशतगर्दी करने वाला मुख्य आरोपी गिरफ्तार कर लिया गया है।
रायगढ़ के एक प्रतिष्ठित परिवार की महिला ने पुलिस अधीक्षक को आवेदन दिया कि 22 दिसंबर से उनका पुत्र प्रतीक अग्रवाल लापता है, जो पिछले दिनों हथियार के साथ रायगढ़ पुलिस द्वारा पकड़े गए बिलासपुर हत्याकांड के हथियार सप्लायर यूसुफ हुसैन से गहरी दोस्ती थी तथा महिला ने यदि आशंका व्यक्त की है कि उनका पुत्र संगति में अपराधिक गतिविधियों में शामिल है, और किसी अन्य राज्य जिले के पुलिस अथवा जेल में बंद होने की आशंका व्यक्त करते हुए अपने पुत्र की पतासाजी हेतु रायगढ़ पुलिस से गुहार लगाई है।


