रायगढ़

छाल खुली खदान में अब तक का सबसे बड़ा आंदोलन
24-Dec-2022 3:40 PM
छाल खुली खदान में अब तक का सबसे बड़ा आंदोलन

13 दिन से खदान बंद, कोयला सप्लाई ठप

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायगढ़, 24 दिसंबर।
छाल खुली खदान में चल रहे आंदोलन अब तूल पकडऩे लगा है। ज्ञात हो कि पिछले 13 दिनों से छाल खदान को स्थानीय निवासियों ने नौकरी की मांग को लेकर आंदोलनरत हैं। भू विस्थापितों को स्थायी नौकरी देने के मांग को लेकर धरना दे रहे हैं।  

हड़ताल को 13 दिन से अधिक हो गए सरकार को करोड़ों का नुकसान हो गया है ना ही कोई जिम्मेदार इन्हें ध्यान दे रहा है और ना ही किसी प्रकार का कोई समाधान निकला, आंदोलन कारियों के ऊपर एफआईआर भी हो गया मगर न ही इनकी कोई राजनीतिक पार्टी सुध ले रही न ही कोई नेता, जो समर्थन में आये वो खानापूर्ति कर के चले गए। सालों से अपने हक की लड़ाई के लिए दर दर भटकने के बाद अंतिम रास्ता चुना आंदोलन का और वही एसईसीएल प्रबंधन ने अपनी नाकामी छुपाने एफआईआर का रास्ता अपनाया। वहीं आंदोलनकारियों ने भी लोहा लेते हुए आंदोलन पर डटे रहे और जेल जाने को तैयार हैं।

इस पूरे मामले में स्थानीय विधायक व स्थानीय जन प्रतिनिधियों का रवैया दो तरफा नजर आ रहा एक तरफ सत्ता पक्ष के जन प्रतिनिधि आंदोलन के समर्थन में नजर आए और विधायक ने यहां आकर बात करना तक मुनासिब न समझा जिससे उनके कार्यकर्ताओं पर एफआईआर तक हो गया।

स्थानीय आदिवासी नेता महेंद्र सिदार, नवल राठिया, धनंजय राठिया, सतपुरश महर्षि, नीरज उपाध्याय आज आंदोलन कारियों को समर्थन देने पहुंचे।  
 


अन्य पोस्ट