रायगढ़
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायगढ़, 23 दिसंबर। गुरूवार की शाम रायगढ़ ओडि़शा मार्ग पर एक तेज रफ्तार ट्रेलर चालक ने तेज एवं लापरवाही पूर्वक वाहन चलाते हुए एक कार को अपनी चपेट में लिया, जिससे कार में युवक की मौके पर ही मौत हो गई, वहीं कार भी बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई है। घटना की सूचना मिलते ही जूटमिल चौकी पुलिस मौके पर पहुंचकर मामले की जांच में जुट गई है।
जानकारी के अनुसार, गुरूवार की शाम तकरीबन पौने पांच बजे रायगढ़ ओडि़शा मार्ग पर एक ट्रेलर चालक ने कार को अपनी चपेट में ले लिया। इस दुर्घटना में जहां कार सवार युवक की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई वहीं कार भी पूरी तरह चकनाचूर हो गई है। कार सवार युवक अतुल तिवारी (35) किरोड़ीमलनगर क्षेत्र में रहते हुए जिंदल में ठेकेदारी का काम करता था।
शाम किसी काम के सिलसिले में वह निकला हुआ था इसी दरम्यान यह दुर्घटना हो गर्ई। घटना की सूचना मिलते ही जूटमिल चौकी पुलिस टीम मौके पर पहुंचकर मामले की जांच में जुट गई है।


