रायगढ़
क्रिसमस की तैयारियां जोरों पर, मसीही समाज ने निकाली रैली
22-Dec-2022 4:33 PM
Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायगढ़, 22 दिसंबर। क्रिसमस के पहले मसीही समाज ने मंगलवार को रैली निकाली। विश्वासगढ़ चर्च से शुरू हुई रैली शनि मंदिर से होकर गोपी टॉकिज, गौरीशंकर मंदिर रोड, सुभाष चौक, सिटी कोतवाली, घड़ी चौक से वापस स्टेशन चौक से होकर सुभाष चौक, निगम कार्यालय से होते हुए वापस विश्वासगढ़ चर्च पहुंची।
ट्रक में प्रर्दशनी के रूप में प्रभु ईशु के जन्म का दृश्य को बताया गया, जो गोशाला में हुआ था, उसे प्रदर्शित किया गया। इस दौरान डीजे साउंड के साथ समाज के युवा और बच्चे झूमते रहे। बच्चे इस दौरान सांता क्लॉज भी बने। वहीं प्रभु ईशु के जन्म पर शुभ संदेश शहरवासियों को दिया गया।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे


