रायगढ़

ऑपरेशन मुस्कान, नाबालिग देहरादून से बरामद
21-Dec-2022 2:46 PM
ऑपरेशन मुस्कान, नाबालिग  देहरादून से बरामद

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायगढ़, 21 दिसंबर। ऑपरेशन मुस्कान में धरमजयगढ़ पुलिस को तीसरी सफलता मिली है। छत्तीसगढ़ पुलिस द्वारा पूरे प्रदेश में ऑपरेशन मुस्कान चलाया जा रहा है। जिसमें गुम नाबालिग बालिकाओं की ऑपरेशन के तहत खोजबीन की जा रही है। 
पुलिस अधीक्षक रायगढ़ अभिषेक मीणा के निर्देशानुसार एसडीओपी धरमजयगढ़ दीपक मिश्रा के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी धरमजयगढ़ नन्दलाल पैंकरा के नेतृत्व में ऑपरेशन मुस्कान जारी है। जिसमें एक गुम बालिका को देहरादून से बरामद कर 20 दिसंबर को धरमजयगढ़ लाया गया है। प्रकरण 7 अप्रैल की है। जहां नाबालिग बालिका के पिता आमापाली निवासी ने थाने में शिकायत दर्ज कराई थी। जिसमें बताया था कि उसकी नाबालिग लडक़ी को कोई अज्ञात व्यक्ति बहला फुसलाकर ले गया है। जिसपर धरमजयगढ़ थाना में अपराध क्रमांक 60-22 धारा 363 के तहत मामला दर्ज किया गया था।
  थाना प्रभारी पैंकरा के मार्गदर्शन में पुलिस टीम उत्तराखंड रवाना हुई। जहां देहरादून से नाबालिग बालिका को बरामद कर धरमजयगढ़ लाया गया। नाबालिग बालिका बरामद कार्रवाई में सहायक उपनिरीक्षक डेविड टोप्पो, आरक्षक साहनी, महिला आरक्षक नीरा पैंकरा ने अहम भूमिका निभाई।


अन्य पोस्ट