रायगढ़

मड़ई महोत्सव में दिखी छत्तीसगढिय़ा लोक संस्कृति की झलक
20-Dec-2022 11:02 PM
मड़ई महोत्सव में दिखी छत्तीसगढिय़ा लोक संस्कृति की झलक

मनमोहक प्रस्तुतियों ने बांधा समा

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायगढ़,20 दिसंबर।
हर साल की भांति इस वर्ष भी शहर में यादव मड़ाई मेला राउत नाचा महोउत्सव आयोजित किया गया। रायगढ़ के यादव समाज विगत 27 वर्षों से मड़ाई मेला का आयोजन कर रही है। जिसमें रायगढ़ शहर के साथ साथ शहर के आस पास गाँव , जिलो से भी राउत नाचा देखने को दर्शक आते है, हर वर्ष राउत नाचा शहर के ह्रदय स्थल रामलीला मैदान में सम्पन्न होती है। इस वर्ष भी राउत नाचा महोत्सव में हजारों की संख्या में दर्शक उपस्थित रहे। 

यह मड़ाई मेला से यादव समाज के साथ साथ शहर वासियों का भी गहरा लगाव है। शहर के सभी नागरिक छत्तीसगढ़ के पारंपरिक नाचा देखने के लिए बेताब रहते है एवं साल में एक बार यह मड़ाई मेला का आयोजन किया जाता है जिसमे शहर के सभी नागरिक शामिल होते है। 

बताया जा रहा है कि यादव समाज द्वारा आयोजित 27वां मड़ाई मेला में विभिन्न छेत्रो वे राउत नाचा का दल अपना प्रदर्शन करने आते है। जिस दल का नाचा बेहतर एवं प्रभावशाली होता है उस नाचा को प्रथम द्वितीय तृतीय से राशि एवं कप द्वारा समान्नित किया जाता है। 27वां मड़ाई मेला में मुख्य अतिथि के रूप में रायगढ़ विधायक प्रकाश नायक शामिल हुए साथ ही विशिष्ट अतिथि के रूप में शहर महापौर जानकी बाई काटजू , जिला पंचायत अध्यक्ष निराकार पटेल , समाज सेवी पुरषोत्तम अग्रवाल , महावीर अग्रवाल एवं अन्य समाजसेवी उपस्थित रहे।
 


अन्य पोस्ट