रायगढ़
6 महीने में रायगढ़ से शुरू हो सकती है नई ट्रेन
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायगढ़,20 दिसंबर। बिलासपुर-इंदौर-बिलासपुर नर्मदा एक्सप्रेस को रायगढ़ से इंदौर के बीच चलाने की तैयारी है। इसका प्रस्ताव रेलवे बोर्ड के पास मंजूरी के लिए भेजा है। वहां से मंजूरी मिलने के 6 महीने बाद इसे लागू किया जाएगा। हालांकि रेलवे जोन के इस प्रस्ताव बोर्ड में मंजूरी मिलना तय है, उसमें किसी तरह कोई तकनीकी परेशानियां नहीं आएगी।
बिलासपुर मंडल की सबसे पुरानी ट्रेनों बिलासपुर- इंदौर- बिलासपुर नर्मदा एक्सप्रेस है। यह ट्रेन छत्तीसगढ़ एक्सप्रेस के साथ-साथ शुरू हुई थी। बिलासपुर जोनल मुख्यालय है। यहां से लंबी दूरी की एक्सप्रेस ट्रेनें चल रही है, इसलिए कोचिंग डिपो पर प्रेशर बढ़ रहा है। इसे कम करने बिलासपुर रेलवे स्टेशन से छूटने वाली नर्मदा एक्सप्रेस को सबसे पहले रायगढ़ शिफ्ट किया जाएगा। बिलासपुर से झारसुगड़ा के बीच चैथी लाइन का काम अधिकांश जगहों में पूरा होने को है। इससे ट्रेनों को चलाने में सुविधा होगी।
इस ट्रेन को बिलासपुर के बदले रायगढ़ से चलाने के मांग अविभाजित मध्यप्रदेश के दिनों से उठ रही है। लेकिन इसे हर समय रेलवे नजरअंदाज करता रहा, मगर वर्तमान में बिलासपुर में ट्रेनों का दबाव बढ़ गया है। ऐसे में वहां पर कई ट्रेनों को उस्लापुर से चलाने के साथ अब रायगढ़ से भी ट्रेनों को चलाने की तैयारियां की जा रही है।


