रायगढ़
अवैध शराब के खिलाफ कार्रवाई का अभाव - उमेश, कांग्रेस ने भी सौंपा ज्ञापन
20-Dec-2022 3:02 PM
Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
रायगढ़, 20 दिसंबर। शराब माफियाओं के हावी होने पर चिंता व्यक्त करते हुए जिला भाजपा अध्यक्ष उमेश अग्रवाल ने कहा कि अवैध शराब के खिलाफ कार्रवाईनही हो रही है, वहीं कांग्रेस सत्ता से जुड़े पार्षदों ने ज्ञापन सौंपकर अवैध कोचियों पर कार्रवाई की मांग की है।
कांग्रेसी पार्षदों द्वारा अपनी सरकार के खिलाफ ज्ञापन सौंपे जाने को विवशता निरूपित करते हुए जिला भाजपा अध्यक्ष ने कहा अवैध कारोबारी सरकारी सिस्टम पर भारी पड़ रहे है। अवैध कारोबारियों द्वारा निर्वाचित पार्षद के साथ मारपीट किए जाने की घटना पर भी उमेश नाराजगी जताई। शराब कारोबारी आखिर किसके दम पर मारपीट कर रहे है। शराब बंदी के वादे के बाद यह सरकार घर घर शराब पहुंचाने का काम कर रही है। नशे की वजह से पूरी पीढ़ी बरबाद हो रही है।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे


