रायगढ़
रायगढ़,19 दिसंबर। नगर पालिक निगम रायपुर के रात्रिकालीन टेनिस बॉल क्रिकेट टूर्नामेंट में रायगढ़ नगर निगम से पहुंचे खिलाड़ी जनप्रतिनिधि पार्षद प्रभात साहू के कप्तानी में बिलासपुर की टीम को हराकर विजेता बने, वहीं कल भिलाई के साथ मैच खेलेंगे।
रायगढ़ टीम 6.3 ओवर में विजेता बनी जिसमें 9 विकेट से पार्षद नारायण पटेल ने छक्का मार कर जीत दिलाई तो रंजू संजय मैन ऑफ द मैच रहे। जनप्रतिनिधियों के उत्साहवर्धन हेतु जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष अरुण मालाकर एवं महामंत्री विकास शर्मा भी बिलासपुर स्टेडियम पहुँचे।
महापौर जानकी काट्जू के नेतृत्व में पार्षद,एल्डरमैन रविवार को रायपुर पहुँचे,नगर पालिक निगम के रात्रि कालीन टेनिस बॉल क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन दिसंबर 2022 में अपना प्रदर्शन कर रहे ही। इस टूर्नामेंट में छत्तीसगढ़ के 14 नगर निगम भाग ले रहे है। महापौर जानकी काट्जू के मार्गदर्शन में टीम तैयार की गई है जिसमें धुंआधार बल्लेबाज और बैट्समैन को शामिल किया गया है, यहाँ से केवल जनप्रतिनिधियों की टीम गई है। सभी जनप्रतिनिधि रविवार को रायपुर नेताजी सुभाष स्टेडियम पहुँच कर पार्षद प्रभात साहू के कप्तानी में बिलासपुर के साथ मैच खेले जिसमें मुक्ति नाथ ने 25 रन 2 विकेट, रंजू संजय 40 रन एक विकेट, नारायण पटेल ने 9 रन 4 विकेट लिये।
बिलासपुर टीम का कुल स्कोर 86 रन रहा,वहीं रायगढ़ टीम 6.3 ओवर में विजेता बनी 9 विकेट से नारायण पटेल ने छक्का मार कर जीत दिलाई तो रंजू संजय मैन ऑफ द मैच रहे। कल का मैच दोपहर 3 बजे भिलाई के साथ होगा। जनप्रतिनिधियों के उत्साहवर्धन हेतु जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष अरुण मालाकर एवं महामंत्री विकास शर्मा भी बिलासपुर स्टेडियम पहुँचे।


