रायगढ़
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायगढ़,18 दिसंबर। शहर के जूटमिल क्षेत्र में स्थित ट्रांसपोर्टनगर बस स्टैंड पिस्टल लहराकर लोगों को धमकाने वाले युवक को जूटमिल चौकी पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर गिरफ्तार किया गया।
पुलिस के अनुसार कल देर शाम पुलिस चौकी जूटमिल के स्टाफ द्वारा मुखबिर सूचना पर ट्रांसपोर्ट नगर बस स्टैण्ड के पास एक व्यक्ति को पिस्टल (बंदूक) के साथ पकड़ा गया है। चौकी प्रभारी जूटलिम उप निरीक्षक कमल किशोर को मुखबिर से सूचना मिली थी कि बस स्टैण्ड के पास एक युवक पिस्टल से लोगों को भयभीत कर रहा है।
पुलिस टीम मौके पर पहुंचकर सुरक्षा उपाय अपनाते हुए युवक से पिस्टल अपने कब्जे में लेकर पूछताछ किया गया, युवक अपना नाम नरेश उर्फ नानू यादव (26) साकिन धांगरडीपा थाना कोतवाली रायगढ़ का रहने वाला बताया। आरोपी के कब्जे से एक 7.65 उउ सिलवर रंग का देशी पिस्टल, एक खाली मैग्जिन, एक सैमसंग कम्पनी का मोबाईल मौके पर गवाहों के समक्ष जब्त की गई।


