रायगढ़
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायगढ़,17 दिसंबर। शहर के हार्डवेयर व्यवसायी से 2 लाख रूपये की ठगी करने वाले आरोपी को चक्रधरनगर पुलिस द्वारा पिछले दिनों हावड़ा, कोलकाता से गिरफ्तार कर रायगढ़ लाया गया। आरोपी से घटना के संबंध में विस्तृत पूछताछ कर अनुसांधन की सारी औपचारिकताएं पूर्ण कर जेएमएफसी रायगढ़ के न्यायालय में पेश कर 22 दिसंबर तक रिमांड लिया गया है।
घटना के संबंध में 22 मार्च को थाना चक्रधरनगर में कसेरपारा, चक्रधरनगर में रखने वाले अनिल कुमार गर्ग आवेदन देकर रिपोर्ट दर्ज कराया कि अपोजी इण्डस्ट्रीज कम्पनी सलकिया, हावड़ा, कोलकता द्वारा इंटरनेट पर कम्पनी के नट, राड, बोल्ट, क्लेम्प, टाइरड इत्यादि लोहे की वस्तुओं का निर्माण व विक्रय का कार्य करती है, दिखाया गया था, जिसमें मोहम्मद महबूब अंसारी को प्रोडक्शन मैनेजर तथा सचिन बांदल को सेल्स मैनेजर के रूप में दर्शाया गया था, जिस पर विश्वास कर 27 मार्च 2021 को हावड़ा जाकर महबूब अंसारी से मुलाकात किया और अपने हार्डवेयर दुकान के आवश्यकता के रड और नट का सेंपल दिखाया। दोनों के बीच नट तथा टाई राड के मूल्यों का कोटेशन भेजने पर एडवांस रकम भेजने और 15 दिन के भीतर माल की डिलेवरी देना तय हुआ था।
30 मार्च 2021 को सेल्स मैनेजर सचिन बांदल के हस्ताक्षर का कोटेशन 5,56,900 रूपये का महबूब अंसारी के माबाईल से भेजा जिसके बाद महबूब अंसारी अपना एकाउंट नम्बर वाट्सएप नम्बर कर 2 लाख रूपये एडवांस भेजने का मैसेज किया। जिस पर भरोसा करके 30 मार्च 2021 की आरटीजीएस के माध्यम से महबूब अंसारी के बताए एकाउन्ट नम्बर बैंक शाखा सलकिया हावड़ा में अपने एकाउन्ट नम्बर से 2 लाख रूपये भेजा पर सचिन बांदल और मेहबूब अंसारी कोई माल नहीं भेजे और ना ही कॉल करने पर कोई जवाब देते थे। रिपोर्टकर्ता के लिखित आवेदन पर आरोपियों के विरूद्ध धारा 420,34 का अपराध दर्ज कर विवेचना में लिया गया।
चक्रधरनगर पुलिस आरोपियों के निवास पते की जानकारी लेकर एसपी श्री मीना के निर्देशन पर थाना चक्रधरनगर से सहायक उप निरीक्षक डीपी भारद्वाज के नेतृत्व में पुलिस टीम पश्चिम बंगाल भेजा गया। जहां पुलिस टीम हावड़ा के लिलुवा थानाक्षेत्र में मामले के एक आरोपी सचिन बांदल को हिरासत में लिया गया।
आरोपी से धोखाधड़ी के संबंध में पूछताछ कर मेमोरेंडम बयान लिया गया।
पुलिस को दिये अपने बयान पर आरोपी सचिन बांदल (33) को बिटावा (महाराष्ट्र) का मूल निवासी होना तथा वर्तमान में हावड़ा, पश्चिम बंगाल में जीएस बोस रोड पिकनिक गार्डन बेडिय़ा डांडा मस्जिद के अपार्टमेंट में रहना बताया। आरोपी बताया कि अपने साथी महबूब अंसारी के साथ दोनों पार्टनरशिप में नट बोल्ट प्रोजेक्ट का फैक्ट्री कोलकाता में खोले हैं जिसका ऑफिस बनारस रोड हावड़ा में है। दोनों पार्टनरशिप में आईसीआईसी बैंक सालखिया ब्रांच हावड़ा में बैंक खाता खुलवाएं हैं। दोनों नट बोल्ट प्रोजेक्ट का सप्लाई पूरा इंडिया में करते हैं। मार्च 2021 में रायगढ़, छत्तीसगढ़ के अनिल गर्ग से दोनों का मुलाकात हुआ था जिसको अपने फैक्ट्री के बारे में बताएं और फैक्ट्री में सचिन बांदल सेल्स मैनेजर और मोहम्मद अंसारी को प्रोडक्शन मैनेजर होना बताया थे।
अनिल गर्ग फैक्ट्री से नट बोल्ट का लेना सौदा किया था जो दोनों अनिल गर्ग को नट बोल्ट और लोहे का सामान सप्लाई करने का वादा किए थे और अपने पार्टनरशिप वाले आईसीआईसी बैंक खाता में अनिल गर्ग से 2 लाख जमा कराये थे। दोनों समय पर अनिल गर्ग को सप्लाई नहीं कर पाए और ना ही पैसा वापस कर पाए थे। अनिल गर्ग को रूपये वापस करने के नाम पर दोनों आईसीआईसी बैंक का 50-50 हजार का चेक दिये थे पर खाते में रूपये नहीं था।
आरोपी सचिन बांदल से उसके साथी महबूब अंसारी के संबंध में जानकारी लेकर पुलिस टीम कई जगहों पर दबिश दी, आरोपी क्षेत्र से फरार है।


