रायगढ़

चोरी की बैटरी के साथ 3 गिरफ्तार
10-Dec-2022 3:21 PM
चोरी की बैटरी के साथ 3 गिरफ्तार

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायगढ़, 10 दिसम्बर।
पूंजीपथरा पुलिस ने चोरी की बैटरी खपाने के लिये ग्राहक तलाश रहे 3 युवकों को पकड़ा है। पुलिस ने इसके पास से 3 चोरी की बैटरी बरामद की है।
पुलिस के अनुसार, मुखबिर की सूचना पर पूंजीपथरा थाना प्रभारी जितेन्द्र एसैया के नेतृत्व में बिन्नी ढाबा, पूंजीपथरा के पास पूंजीपथरा स्टाफ द्वारा 3 लडक़ों को बैटरी बिक्री के लिये ग्राहक तलाश करते समय पकड़ा गया। थाना प्रभारी पूंजीपथरा को मुखबिर से सूचना मिली थी कि तीनों लडक़े चोरी की बैटरी खपाने की ताक में ट्रक वालों से बैटरी का मोल-भाव कर रहे हैं।

पुलिस द्वारा पकड़े गये युवक- ललित अगरिया (23) साल साकिन पुसल्दा थाना घरघोड़ा के कब्जे से एक 12 वोल्टेज बैटरी कीमत 9 हजार तथा संतोष नाग (24)साकिन कोड़तराई थाना लैलूंगा और भागीरथी अगरिया (22) साकिन टिभाऊडीह खाले थाना पूंजीपथरा के कब्जे 1-1 12 वोल्टेज बैटरी कुल 12 हजार की 3 बैटरी जब्त किया गया है।

पूंजीपथरा स्टाफ द्वारा पूछताछ करने पर तीनों लडक़े अपने पास रखी हुई बैटरी के संबंध कोई संतोषप्रद जवाब नहीं देने पर युवकों द्वारा चोरी की संपत्ति रखे जाने के संबंध में पुलिस द्वारा पृथक-पृथक इस्तगासा धारा 41(14) सीआरपीसी 379 भादवि के तहत कार्रवाई कर जेएमएफसी घरघोड़ा के न्यायालय रिमांड पर भेजा गया है।


अन्य पोस्ट