रायगढ़
एक ने भाग कर बचाई जान, दूसरे को कुचलकर मार डाला
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायगढ़, 5 दिसंबर। रायगढ़ जिले के टेंडा नवापारा में लक्ष्मी पूजा के अवसर पर मेले में आयोजित कबड्डी प्रतियोगिता जीतकर दोस्त के साथ घर लौट रहे युवकों का बीती रात जंगली हाथी से सामना हो गया, जहां एक युवक ने किसी तरह भाग कर अपनी जान बचा ली परंतु एक युवक को जंगली हाथी ने कुचल कर मार डाला। घटना के बाद वन विभाग के टीम मौके पर पहुंच कर आगे की कार्रवाई में जुट गई है।
इस संबंध में मिली जानकारी के मुताबिक टेन्डा नवापारा में लक्ष्मी पूजा के उपलक्ष पर मेले का आयोजन हो रहा था, साथ ही गांव में कबड्डी स्पर्धा भी आयोजित की गई थी। कबड्डी स्पर्धा जीतकर दोस्त के साथ अपने घर लौट रहे युवक जितेंद्र पिता संतोष राठिया 20 साल , निवासी नंगोई रात करीब साढ़े 11 बजे टेन्डा नवापारा क्षेत्र भेंगारी पंचायत के आश्रित ग्राम चारमार के पहुंचा ही था कि उसका सामना जंगली हाथी से हो गया।
बताया जा रहा है कि बाइक चालक ने किसी तरह अपनी जान बचा ली वहीं पीछे बैठे युवक ने बाइक से कूदकर अपनी जान बचाने की पूरी कोशिश की परंतु जंगली हाथी ने दौड़ा कर उसे सूंढ से पटक कर पैरों से कुचल कर मौत के घाट उतार दिया।
इस घटना की जानकारी रात में ही ग्रामीणों के द्वारा वन विभाग को दे दी गई। जिसके बाद विभाग मौके पर पहुंचा और जांच-पड़ताल कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाते हुए आगे की कार्रवाई में जुट गई है।


