रायगढ़

बेकाबू होकर ट्रेलर खेत में, बाल-बाल बची चालक की जान
04-Dec-2022 11:13 PM
बेकाबू होकर ट्रेलर खेत में, बाल-बाल बची चालक की जान

रायगढ़,  4 दिसंबर। जिले के तमनार ब्लॉक अंतर्गत खुरूषलेंगा पंचायत के लमडांड़ घाटी के ढलान में सुबह 6 बजे एक ट्रेलर वाहन क्रमांक-ओडी 16-जे 3308 अनियंत्रित होकर ढलान के नीचे खेत पर रोड से लगभग 40 मीटर दूर उतर गया है। जिसमें वाहन चालक का पैर टूट गया है। वहीं इस दुर्घटना में उसकी बाल-बाल जान बची है।
मिली जानकारी के अनुसार ट्रेलर वाहन बंटी डालमिया कोयला कारोबारी का बताया जा रहा है। प्रत्यक्षदर्शी के अनुसार चालक नशे में था। जिसके कारण यह घटना घटित हुई है। 

वाहन चालक के कथनानुसार ओडिशा के कुल्डा माईंस से कोयला वाहन जो जिंदल सीएचपी तक कोयला भरकर लाया जाता है, जिसमें उपचालक याने खलासी नहीं होने के कारण ऐसी दुघर्टनाएं घटित होती रहती है। इसका एक कारण और भी है समय का, किसी वाहन चालक बारह घंटा किसी का 24 घंटे का ड्यूटी दिया जाता है, जिससे घटनाएं होती हैं। 


अन्य पोस्ट