रायगढ़

माँ चांद रानी कप क्रिकेट प्रतियोगिता 22 से
04-Dec-2022 11:12 PM
माँ चांद रानी कप क्रिकेट  प्रतियोगिता 22 से

रायगढ़, 4 दिसंबर। हर साल की भांति इस साल भी छोटे गुमड़ा नवागढ़ ग्राउंड में माँ चांद रानी कप क्रिकेट प्रतियोगिता का भव्य आयोजन किया जा रहा है। जिसकी तैयारी में समिति के सदस्य जुटे हुए हैं। 
 
समिति के सदस्यों ने बताया कि घरघोड़ा ब्लाक के अंतर्गत आने वाले ग्राम छोटे गुमड़ा  नवागढ़ चाँदरानी ग्राउंड में आगामी 22 से 26 दिसंबर तक पांच दिवसीय क्रिकेट प्रतियोगिता का भव्य आयोजन किया जा रहा है। इस आयोजन में छत्तीसगढ़ के विभिन्न जिलों के अलावा पड़ोसी प्रान्त ओडिसा की टीम भी हर साल शिरकत करती है।  घरघोड़ा ब्लॉक के इस सबसे बड़े क्रिकेट प्रतियोगिता में मात्र 16 टीमों को हिस्सा दिया जाता है, और पांच दिवसीय इस प्रतियोगिता के दौरान यहां मौजूद हजारों की भीड़ हर मैच का लुत्फ उठाते हैं।   इस क्रिकेट प्रतियोगिता में शामिल होने की अंतिम तिथि 15 दिसम्बर तक है। 

क्रिकेट के इस बड़े आयोजन में पहला इनाम 55 हजार 555 है, दूसरा इनाम 25 हजार 555 के अलावा हर मैच में कई आकर्षक इनाम रखे गए हैं। समिति के सभी सदस्य इस भव्य क्रिकेट प्रतियोगिता को सफल बनाने इसकी तैयारियों में जुटे हंै।


अन्य पोस्ट