रायगढ़

दो ट्रेलर भिड़ी, चालक घायल
30-Nov-2022 6:12 PM
दो ट्रेलर भिड़ी, चालक घायल

रायगढ़, 29 नवंबर। दो ट्रेलरों में भिड़ंत हो गई जिससे एक चालक गंभीर रूप से घायल हो गया, वहीं दूसरा चालक फरार है।

रात्रि करीब 11.30 बजे छाल राइनो को ग्राम देउरमाल (छाल से घरघोड़ा मेन रोड में) में रोड़ एक्सीडेंट की सूचना मिली। थाना छाल राइनो में कार्यरत आरक्षक रघुनंदन साहू और ईआरवी वाहन चालक धनेश्वर प्रसाद धु्रव तत्काल मौके पर पहुंचे।

ट्रेलर कमांड सीजी 04 जे.सी. 8175 और ट्रेलर क्रमांक सीजी 13 ए. एफ. 5944 के बीच मेन रोड में आमने-सामने जोरदार टक्कर हुआ था जिसमें ट्रेलर क्रमांक सीजी 04 जे.सी. 8175 का चालक गंगा दास पात्रे पिता विजय सिंह पात्रे उम्र 28 वर्ष पता उमरिया थाना पथरिया जिला मुंगेली के सिर एवं दाहिना कंधा में गंभीर चोट आया था, दूसरे वाहन का चालक मौके से फरार था।

तत्काल डायल 112 राइनो स्टाफ द्वारा आहत ट्रेलर ड्रायवर को ईआरवी वाहन में बिठाकर सीएचसी छाल ले जाकर ईलाज कराए तथा आहत के घरवालों को घटना के संबंध में जानकारी दिया गया। आहत के परिजन छाल आने के लिए अपने घर से निकल गए थे। उसके बाद छाल राइनो वाहन अपने अलगे इंवेट पर रवाना हुई।


अन्य पोस्ट