रायगढ़

बोरे में बंद युवक की लाश मिली हत्या की आशंका, पुलिस जांच में जुटी
06-Nov-2022 2:48 PM
बोरे में बंद युवक की लाश मिली हत्या की आशंका, पुलिस जांच में जुटी

पूंजीपथरा थाना क्षेत्र की घटना

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायगढ़,  6 नवंबर।
रायगढ़ जिले के पूंजीपथरा थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले ग्राम चिराईपानी में शनिवार की दोपहर बोरे में एक व्यक्ति की लाश मिलने से पूरे क्षेत्र में सनसनी फैल गई। घटना की सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पीएम के लिये जिला अस्पताल भिजवा दिया है।

इस संबंध में मिली जानकारी के अनुसार पूंजीपथरा थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले ग्राम चिराईपानी में कल उस वक्त सनसनी फैल गई जब वहां के ग्रामीणों ने बोरे में एक अज्ञात व्यक्ति की लाश देखी। गांव के ग्रामीणों ने इस मामले की जानकारी पूंजीपथरा थाने में दी। जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंचकर मामले की जांच में जुटी गई।  

बताया जा रहा है कि मृतक युवक का नाम सुजीत मिश्रा है और वह जूटमिल क्षेत्र में रहते हुए दोना पत्तल का काम करता था। मृतक के चेहरे पर गहरे चोट के निशान हैं, संभवत प्रथम दृष्टया मामला हत्या का प्रतीत हो रहा है।
बहरहाल पुलिस मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिये जिला अस्पताल भिजवाते हुए आसपास के लोगों से पूछताछ कर रही है।  

इस संबंध में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संजय महादेवा ने बताया कि पूंजीपथरा थाना क्षेत्र के ग्राम चिराईपाली में आज दोपहर बोरे में बंद एक व्यक्ति की लाश मिली है। पुलिस इस मामले में मर्ग कायम कर जांच में जुट गई है। मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया गया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के कारणों का पता चल सकेगा।  
 


अन्य पोस्ट