रायगढ़
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायगढ़, 5 नवंबर। जिला प्रशासन एवं स्कूल शिक्षा विभाग के तत्वावधान में आयोजित राज्य स्तरीय शालेय क्रीड़ा प्रतियोगिता-2022 के तीसरे दिन साइकिलिंग प्रतियोगिता में सुषमा कौसे व प्रवीण यादव ने बाजी मारी।
19 वर्ष बालिका वर्ग में दुर्ग संभाग के सुषमा कौसे ने प्रथम स्थान प्राप्त किया, वहीं दूसरे स्थान पर दुर्ग संभाग की खुशबु निषाद, तीसरा-निशा नाग दुर्ग, चौथा-खुशबू दुर्ग, पांचवा-सेवती कश्यप बस्तर एवं छठवें स्थान पर बिलासपुर संभाग की प्रिंसी गुप्ता रही। इसी तरह 17 वर्ष बालक वर्ग में दुर्ग संभाग के प्रवीण यादव-प्रथम, बिलासपुर संभाग के रोशन विश्वकर्मा-द्वितीय, आशु प्रधान बिलासपुर-तृतीय, वश प्रधान बिलासपुर-चतुर्थ, चिराग जैन रायपुर-पांचवा एवं छठवें स्थान पर बस्तर संभाग के एबो पुजारी रहे।
टेनिक्वाईट खेल प्रतियोगिता 14 वर्ष बालक वर्ग में प्रथम-रायपुर, द्वितीय-दुर्ग एवं तृतीय-बिलासपुर तथा बालिका वर्ग में प्रथम-रायपुर, द्वितीय-दुर्ग एवं तृतीय-बिलासपुर रहा।
इसी तरह बालक 17 वर्ष में प्रथम-रायपुर, द्वितीय-दुर्ग, तृतीय-बिलासपुर तथा बालिका वर्ग में प्रथम-रायपुर, द्वितीय-दुर्ग एवं तृतीय-बिलासपुर रहा। बालक 19 वर्ष में प्रथम-रायपुर, द्वितीय-दुर्ग, तृतीय-बिलासपुर तथा बालिका वर्ग में प्रथम-रायपुर, द्वितीय-दुर्ग एवं तृतीय-बिलासपुर संभाग रहा।
सॉफ्टबॉल प्रतियोगिता 17 वर्ष बालक वर्ग में प्रथम-बिलासपुर, द्वितीय-रायपुर एवं तृतीय-दुर्ग संभाग रहा। 19 वर्ष बालक वर्ग में प्रथम-दुर्ग, द्वितीय-रायपुर एवं तृतीय-बिलासपुर संभाग रहा।


