रायगढ़
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायगढ़, 5 नवंबर। गैंगरेप के मामले में पुलिस ने एक और आरोपी को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने कल एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया था।
पुलिस के अनुसार 2 नवंबर को थाना कोतवाली में पीडि़ता ने आरोपी इरफान अली, संदीप लकड़ा के द्वारा रेप करने और आरोपी इरफान अली की बहन यास्मिन मसीह, सायरा बानो द्वारा आरोपियों के कृत्य को जानते हुए उसे मामले को दबाने धमकी देने का आरोप लगाते हुए लिखित आवेदन देकर रिपोर्ट दर्ज कराई थी।
पीडि़ता के अनुसार इरफान की बहन यास्मिन मसीह, सायरा बानो इसे अपने पास रखेंगे और देखरेख करेंगे कहकर बुलाने पर उनके साथ रहती थी। वर्ष 2010 में एक दिन इरफान अली अकेली पाकर जबरदस्ती शारीरिक संबंध बनाया। जब इस बात को उसकी बहन सायरा को बताई तो वे डराये धमकाये और किसी को भी नहीं बताना कहकर धमकी दिये। उसके बाद कई बार इरफान होटल और कई जगह संबंध बनाया, जिसके साथ संदीप भी रहता था, संदीप लकड़ा भी रेप किया था।
पीडि़त युवती के आवेदन पर आरोपी इरफान अली, यास्मिन मसीह, शायरा बानो और संदीप लकड़ा पर अपराध पंजीबद्ध कर आरोपी इरफान अली (40) जगतपुर ढिमरापुर थाना कोतवाली रायगढ़, संदीप लकड़ा (30 वर्ष) बड़े रामपुर सिटी थाना कोतवाली रायगढ़ को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है। अन्य आरोपी यास्मिन मसीह, सायरा बानो की पतासाजी की जा रही है।


