रायगढ़

वनमंडल के शैक्षणिक भ्रमण पर पहुंचे 32 वन रक्षक
14-Jul-2022 4:58 PM
वनमंडल के शैक्षणिक भ्रमण पर पहुंचे 32 वन रक्षक

रायगढ़, 14 जुलाई। वन रक्षक प्रशिक्षण शाला महासमुंद का 74वां प्रस्तावित शैक्षणिक भ्रमण कार्यक्रम की  शुरूआत 11 जुलाई को रायगढ़ भ्रमण के साथ शुरू की गई। जहां 1 जुलाई को 32 ट्रेनियों की टीम देर रात रायगढ़ पहुंची और सारंगढ़ गोमर्डा अभ्यारण में रात्रि विश्राम के बाद अगली सुबह रायगढ़ वन मंडल में उनका भ्रमण कराया गया।

महासमुंद फारेस्ट गार्ड ट्रेनिंग स्कूल से 32 ट्रेइनी अपने स्टडी टूर पर है। 11 जुलाई को इन टेऊनियों का काफिला 300 किलोमीटर का लंबा सफर तय कर महासमुंद से रायगढ़ पहुंचा और गोमर्डा अभ्यारण्य में रात्रि विश्राम पश्चात 12 जुलाई की सुबह भ्रमण पर निकले। इस दौरान रायगढ़ डिवीजन के अंतर्गत आने वाले रामझरना इको पार्क, अटल रॉक गार्डन खरसिया, उर्दना नीलामी डिपो रायगढ़ और हाईटेक नर्सरी भेलवाटिकरा का भ्रमण कराया गया। इस दौरान सभी टेऊनियों को हाईटेक नर्सरी में नर्सरी मैनेजमेंट, अभिलेख संधारण और पौधों के रख रखाव के संबंध में भी जानकारी दी गई। साथ ही साथ रामझरना प्रभारी गीतेश्वर पटेल के द्वारा रामझरना इको पार्क के विषय में विस्तृत जानकारी ट्रेनियों को दी गई। इसके बाद 32 ट्रेनियों का यह काफिला रायगढ भ्रमण पश्चात आगे के सफर के लिये छत्तीसगढ़ के शिमला कहे जाने वाले सरगुजा जिले के मैनपाट के लिये रवाना हो गई है।  

पर्यटन स्थलों का कराया गया भ्रमण-लीला पटेल वन परिक्षेत्र रायगढ़ के रेंजर लीला पटेल ने इस संबंध में बताया कि फारेस्ट गार्ड ट्रेनिंग स्कूल से 32 ट्रेनी अपने स्टडी टूर पर हैं। जिनका 12 जुलाई को रायगढ़ डिविजन अन्तर्गत रामझरना इको पार्क, अटल रॉक गार्डन खरसिया, उर्दना नीलाम डिपो रायगढ़ और हाई टेक नर्सरी भेलवाटिकरा का भ्रमण करवाया गया। इसमें कई प्रकार की जानकारी ट्रेनी वन कर्मियो को दी गई।   


अन्य पोस्ट