रायगढ़

शाम ढलते ही गलियां हो जाती हैं सूनी, भालुओं का वीडियो फैला
विशेष रिपोर्ट : नरेश शर्मा
रायगढ़, 13 जुलाई (‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता)। छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले के खरसिया विधानसभा में कुछ गांव ऐसे हंै, जहां शाम ढलते ही आसपास के एक दर्जन से भी अधिक गांवों की गलियां भालू के खौफ से सूनी हो जाती है। दिन हो या रात, कभी भी भालू यहां दस्तक दे कर अपनी मौजूदगी से ग्रामीणों में दहशत का माहौल बनाये हुए हैं।
आलम यह है कि यहां के पर्यटन स्थल में भी वन विभाग के द्वारा एक बोर्ड के माध्यम लोगों को भालू से सावधान जैसे शब्द अंकित किया गया है, और यही वजह है कि शाम होने से पहले ही पर्यटक भी इस जगह से निकलने में ही अपनी भलाई समझने लगे हैं।
भालू के आतंक से मशहूर इस क्षेत्र के एक गांव में सोमवार की शाम ऐसा नजारा देखने को मिला, जिसे इस मार्ग से गुजर रहे सभी लोगों ने न सिर्फ देखा बल्कि कई लोगों ने फ़ोटो और वीडियो के माध्यम से इस नज़ारे को अपने मोबाइल के कैमरे में कैद करने से खुद को नहीं रोक पाए।
यूं तो वन्य प्राणी भालू का नाम सुनते ही हर किसी के जेहन में अलग ही खौफ उत्पन्न हो जाती है। रायगढ़ जिले के जंगलों में भालुओं की संख्या भी अधिक है। हर साल भालू के हमले से घायल और भालू के हमले से होने वाली मौतें के आंकड़े ही भालू के आतंक को बयां करती है। गर्मी, बरसात और ठंड के मौसम में भी भालू जंगलों से निकलकर ग्रामीण क्षेत्रों में पहुंच कर लोगों को अपनी उपस्थिति का एहसास कराकर लोगों में एक अलग ही भय का माहौल बनाये हुए है। ऐसा नहीं है कि भालू सिर्फ शाम ढलते ही रिहायशी इलाकों में दस्तक देते हैं, भालू के आतंक से प्रभावित कुछ गांव ऐसे हैं, जहां भालू कब उनके सामने आ जाये, ये खुद गांव वाले ही नहीं बता सकते।
खरसिया विधानसभा के अंतर्गत आने वाले बोतलदा, देवगांव, पतरापाली, उल्दा, बरगढ़ के अलावा एक दर्जन से भी अधिक ऐसे गांव हैं, खरसिया विधानसभा में जहां आज भी भालू के आतंक से पूरा का पूरा गांव थर्राता है। सोमवार की शाम भालू प्रभावित बरगढ़ गांव में एक ऐसा नज़ारा देखने को मिला, जिसे देख कर इस मार्ग से गुजर रहा हर कोई न सिर्फ खुश हुआ, बल्कि उस यादगार पल को अपने मोबाइल फोन के कैमरे में फ़ोटो और वीडियो के माध्यम से कैद करने खुद को नहीं रोक पाए।
अमूमन एक भालू देख लेने से ही रूह कांप जाती है और डर के मारे हाथ पैर शून्य हो जाता है, मगर बरगढ़ की पहाडिय़ों में शाम के वक्त एक नहीं, दो नहीं, तीन नहीं चार भालू एक साथ नजऱ आए। इंसानों को नजऱ अंदाज़ कर ये सभी भालू अपनी अलग ही मस्ती में मगन थे।
राह चलते राहगीरों ने भालुओं की इस मस्ती का पहली दफा बैगर किसी ख़ौफ के जमकर लुत्फ उठाया और भालुओं का यह वीडियो बहुत तेजी के साथ सोशल मीडिया में वायरल भी हो रहा है।