रायगढ़

महुआ शराब के साथ दो पकड़ाए
12-Jul-2022 4:57 PM
महुआ शराब के साथ दो पकड़ाए

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायगढ़, 12 जुलाई। 
आबकारी टीम ने सारंगढ़ क्षेत्र में छापामार कार्रवाई करते हुए 40 लीटर महुआ शराब जब्त कर दो आरोपियों को जेल दाखिल कराया है। लगातार हो रही इस छापामार कार्रवाई के कारण महुआ शराब विक्रेताओं में हडक़ंप मचा हुआ है।  मिली जानकारी के अनुसार कल सारंगढ़ थाना क्षेत्र में गश्त के दौरान सहायक जिला आबकारी अधिकारी रंजीत गुप्ता को मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई  कि जिल्दी निवासी परदेशी निराला और फरसवानी निवासी निनी बाई अपने घर से भारी मात्रा में अवैध महुआ शराब की बिक्री कर रहे है,मुखबीर की सूचना की विश्वसनीयता पर परदेशी के घर छापा में 20 लीटर महुआ शराब जप्त किया गया और फरसवानी निवासी निनी बाई के घर से भी 20 लीटर महुआ शराब जब्त कर आबकारी अधिनियम की धारा 34 (1)क 34(2)59(क)के तहत गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया,जहां से न्यायालय ने दोनों को जेल दाखिल का आदेश दिया।  
 


अन्य पोस्ट