रायगढ़

बंदूक की नोक पर कैशियर से लाखों की लूट
10-Jul-2022 2:19 PM
 बंदूक की नोक पर कैशियर से लाखों की लूट

दो लोगों ने दिया घटना को अंजाम, जांच में जुटी
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायगढ़, 10 जुलाई।
बंगुरसिया मार्ग में बाईक सवार दो युवकों ने शनिवार की शाम बंदूक की नोंक पर सिंगल इंटरप्राईजेज के कैशियर का रास्ता रोकते हुए लाखों रूपये लूटकर फरार हो जाने का मामला सामने आया है। घटना के बाद पुलिस मौके पर पहुंचकर अज्ञात आरोपियों की पतासाजी शुरू कर दी है। मामला चक्रधर नगर थाना क्षेत्र की है।  

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार सिंगल इंटरप्राइजेज में कैशियर के रूप में काम करने वाले राकेश अग्निहोत्री नामक युवक से यह लूट की घटना हुई है। युवक सिंगल इंटरप्राइजेज का तगादा का काम देखता है, जो शनिवार की शाम साढ़े 4 बजे ओडिशा से थैला में रूपए लेकर बाइक से रायगढ़ आ रहा था, इसी दौरान बंगुरसिया के पास दो अज्ञात बाइक सवार दो युवकों कैशियर का रास्ता रोकते हुए बंदूक की नोक पर रूपयों से भरा बैग छीन कर फरार हो गये हैं। कैशियर के अनुसार उक्त थैला में 9 से 10 लाख रूपए था।

कैशियर से लाखों रूपये की लूट की जानकारी मिलने के बाद  पुलिस टीम घटना स्थल के लिए रवाना हो गई है। चारों तरफ नाकेबंदी कर दी गई है। सिंगल इंटरप्राइजेज के कैशियर से कितने की लूट हुई है, इसकी जानकारी रिपोर्ट दर्ज होने के बाद भी पता चल सकेगी।  पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।
जानकारी देते हुए अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक लखन पटले ने बताया कि घटना की जानकारी के बाद पुलिस टीम मौके के लिए रवाना हो गई, कितने की लूट हुई है, इसकी जानकारी जांच के बाद ही पता चल सकेगा।  

 


अन्य पोस्ट