रायगढ़

सांप काटने से सर्प रक्षक युवक की मौत
06-Jul-2022 4:50 PM
सांप काटने से सर्प रक्षक युवक की मौत

रायगढ़, 6 जुलाई।  नंदेली से सटे ग्राम बरपाली में घर में घुसे नाग को निकालने के चक्कर में गांव के ही एक युवक को अपनी जान गंवानी पड़ी।
प्राप्त जानकारी के अनुसार नंदेली गांव से सटे गांव बरपाली में एक किसान के घर नाग सांप घुस गया, जिससे पूरे परिवार में दहशत व्याप्त हो गया। ग्रामीण के द्वारा सांप को घर से निकालने के लिये इसी गांव के रहने वाले एक युवक धनेश्वर सिदार पिता गोकुल सिदार 30 साल को बुलाया गया। बताया जा रहा है कि उक्त युवक पिछले कुछ समय से अपने गांव तथा आसपास के गांव में सांप को पकडक़र जंगल में छोडता रहा है। मगर  उक्त युवक सांप पकडऩे प्रशिक्षित नही था। धनेश्वर को जब उक्त किसान के घर सांप घुस जाने की जानकारी मिली तो आज दोपहर करीब 12 बजे वह सांप को निकालने के लिये उसके घर पहुंचा।

गांव वालों के मुताबिक धनेश्वर जब सांप को पकडक़र घर से निकालने की कोशिश कर रहा था इसी दौरान नाग ने उसकी हथेली पर डस लिया। सर्प दंश से पीडि़त होने पर धनेश्वर को तत्काल चिकित्सकीय सहायता की जरूरत थी। मगर उसके परिजनों ने उसे नजदीकी अस्पताल लाकर भर्ती कराने की बजाए आर्युवेदिक उपचार के लिए धूरकोट गांव ले जाया गया, जहां उपचार के दौरान उसकी स्थिति में सुधार की बजाए लगातार गिरावट आने लगी। उसकी स्थिति बिगडऩे पर उसे गंभीर स्थिति में जिला अस्पताल रायगढ़ लाया गया, जहां उपचार के दौरान चंद घंटे पश्चात उसकी सांसे थम गई। इस घटना से बरपाली सहित आसपास के गांव में शोक की लहर दौड़ गई है।


अन्य पोस्ट