रायगढ़
नशे में धुत्त होकर शिक्षक पहुंचा स्कूल, निलंबित
05-Jul-2022 4:50 PM

Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
रायगढ़, 5 जुलाई। कलेक्टर रानू साहू के निर्देश पर जिला शिक्षा अधिकारी, रायगढ़ ने स.शि.एल.बी.श्याम कुमार कमल के विरूद्ध प्राप्त शिकायत को दृष्टिगत रखते हुए उन्हें तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है। ज्ञात हो कि गत दिवस सरपंच ग्राम पंचायत कलमी विकासखण्ड रायगढ़ एवं ग्रामवासी तथा स्कूल के बच्चों ने कार्यालय में आकर विद्यालय के शिक्षक श्याम कुमार कमल के विरूद्ध शराब पीकर विद्यालय आने, अध्ययन-अध्यापन के प्रति गंभीर नहीं रहने, बच्चों से गाली-गलौज किए जाने संबंधी शिकायत एवं फोटोग्राफ प्रस्तुत करते हुए शिक्षक के विरूद्ध कार्यवाही किए जाने की मांग की गयी थी। निलंबन पश्चात शिक्षक श्याम कुमार कमल को मुख्यालय कार्यालय विकास खण्ड शिक्षा अधिकारी रायगढ़ में पदस्थ किया गया है।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे