रायगढ़

फेसबुक पर दोस्ती, ब्लैक मेलिंग कर युवती की शादी तुड़वाई, यूपी से बंदी
25-Jun-2022 4:45 PM
फेसबुक पर दोस्ती, ब्लैक मेलिंग कर युवती की शादी तुड़वाई, यूपी से बंदी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायगढ़, 25 जून।
थानाक्षेत्र कोतरारोड़ अंतर्गत निवासरत युवती से फेसबुक पर दोस्ती कर उसकी अंतरंग फोटो के जरिए ब्लैक मेलिंग कर शादी तुड़वाने और फोटो वायरल कर धमकी देने वाले आरोपी को कोतरारोड पुलिस द्वारा प्रयागराज, उत्तर प्रदेश से गिरफ्तार कर ट्रांजिट रिमांड पर रायगढ़ लाया गया जिसे आज जेएमएफसी रायगढ़ न्यायालय में पेश कर आरोपी को जेल दाखिल किया गया है।

महिला संबंधी अपराधों को लेकर गंभीर एसपी अभिषेक मीणा द्वारा मामले के फरार आरोपी की शीघ्र पतासाजी, गिरफ्तारी के संबंध में थाना प्रभारी कोतरारोड आईपीएस प्रभात कुमार को निर्देशित किए। आईपीएस प्रभात कुमार द्वारा आरोपी विकास विश्वकर्मा निवासी अरसिया बाजार थाना सरपतहा जिला जौनपुर (उत्तर प्रदेश) के वर्तमान में प्रयागराज उत्तर प्रदेश के कर्नलगंज थाना क्षेत्र में उसके नजदीकी रिस्तेदार के घर पर होने की जानकारी मिली जिस पर पुलिस अधीक्षक को अवगत कराते हुए उनके मार्गदर्शन पर तत्काल रक्षित केंद्र रायगढ़ के निरीक्षक सुंदर लाल बांधे के हमराह थाना कोतरारोड के सहायक उपनिरीक्षक शिव सिंह बकसाल, आरक्षक संदीप कौशिक, मनोज जोल्हे की टीम बनाकर प्रयागराज उत्तरप्रदेश रवाना किया गया।

पुलिस टीम द्वारा आरोपी की पतासाजी कर 22  जून को सुबह के समय आरोपी को जॉगिंग करने के दौरान हिरासत में लिया गया, जिसे स्थानीय न्यायालय में पेश कर ट्रांजिट रिमांड के लिये आवेदन लगाये जहां कानूनी दांवपेच पश्चात आखिरकार आरोपी का ट्रांजिट रिमांड प्राप्त हुआ और पुलिस टीम आरोपी को सुरक्षा पूर्वक रायगढ़ लाया गया, आरोपी से घटना में प्रयुक्त मोबाइल की जब्ती की गई है, जिसे थाना कोतरारोड के धारा 384, 509(ख)   66(ड़),  67 आईटी एक्ट में आज  न्यायिक मजिस्ट्रेट प्रथम श्रेणी रायगढ़ के न्यायालय में न्यायिक रिमांड वास्ते पेश किया गया जहां न्यायालय द्वारा आरोपी के कृत्य पर पुलिस को आरोपी का न्यायिक रिमांड देते हुए आरोपी का जेल वारंट जारी किया गया जिस पर आरोपी को जेल दाखिल किया गया है।

16 जून को थाना कोतरारोड़ में थानाक्षेत्र की युवती रिपोर्ट दर्ज कराई कि जौनपुर उत्तरप्रदेश में रहने वाले परिचित विकास विश्वकर्मा से फेसबुक के माध्यम से फ्रेंडशिप हुआ। विकास विश्वकर्मा सितम्बर 2021 में घर आया था,  इस दौरान छिपकर उसने नहाते वक्त अपने मोबाइल पर फोटो ले लिया और कॉल कर शादी करने के लिए कहता और मिलने के लिए बोलता था,  इंकार करने पर फोटो को वायरल करने की धमकी देता था।

युवती बताई कि इज्जत प्रतिष्ठा के डर से उससे मिली, फिर वह रूपयों की मांग करने लगा, युवती उससे बातचीत बंद कर अपने परिजनों को बताई। परिजन भी विकास को समझाए फिर कुछ दिन बाद फिर से विकास युवती से बात करने व मिलने के लिये ब्लैकमेल करने लगा और फोटो वायरल कर शादी नहीं होने दूंगा कहकर धमकी देने लगा। युवती ने बताया कि विकास उसके दो जगहों से आये रिस्ते तोडवा दिया है और समाज में बदनाम करने का बार-बार धमकी देता है। युवती के रिपोर्ट पर थाना कोतरारोड़ में आरोपी पर उद्दापन, यौन उत्पीडऩ एवं आईटी एक्ट का अपराध दर्ज कर विवेचना में लिया गया।
 


अन्य पोस्ट