रायगढ़
प्रदूषण मापक मशीन का आया परिणाम, गांव पाया गया प्रदूषित
04-Jun-2022 7:07 PM

Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
जिंदल प्रबंधन को पर्यावरण विभाग ने दिया नोटिस
रायगढ़, 4 जून। जेपीएल तमनार के फ्लाई एस डैम से उडऩे वाली राख से तकरीबन दर्जन भर गांवों के ग्रामीण प्रभावित है, इसकी समस्या दशकों से चली आ रही हैं, इस वर्ष गर्मी के महीने में भी फिर फ्लाई एस राख की आतंक आस-पास के गांव में कोहराम मचा रखा है।
तमनार क्षेत्र में लगातार ग्रामीणों की समस्या को प्रमुखता से समाचार के माध्यम से दिखाए जाने के बाद जिला पर्यावरण अधिकारी एस के वर्मा नें कुंजेमुरा गांव में बीते शुक्रवार को प्रदूषण मापक मशीन लगवाई थी, जिसकी परिणाम अब आ गया है। अधिकारी से बात करने पर उन्होंने बताया कि आस-पास के गांव में मानक स्तर से प्रदूषण की मात्रा अधिक पाई गई है, जिंदल प्रबंधन को नोटिस जारी किया गया है।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे