रायगढ़

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
सारंगढ़, 4 जून। भाजपा नेता ओम प्रकाश चौधरी के जन्मदिन पर बधाई देने के लिए सारंगढ़ नगर मंडल अध्यक्ष अमित तिवारी अपने कार्यकर्ताओं के साथ उनके निवास बायंग गांव पहुंचे और उन्हें जन्मदिन की हार्दिक बधाई दी।
अमित तिवारी ने बताया कि ओपी चौधरी का भाजपा प्रवेश राष्ट्रीय स्तर पर सुर्खियों में रहा। खरसिया चुनाव की हार उनके अंदर छिपी प्रतिभा को प्रदेश स्तर पर निखारने में मददगार साबित हुई । बस्तर से लेकर सरगुजा, जशपुर तक उनका धुआंधार दौरा जहां युवाओं को राजनीति के प्रति आकर्षित कर रही है , वही राजनीति के मैदान का यह कुशल बल्लेबाज प्रदेश की राजनीति का ऐसा यूथ आइकॉन बना जिसकी राजनीति में सबसे अधिक स्वीकार्यता होने लगी। पूर्व कलेक्टर ओपी चौधरी का लक्ष्य सिर्फ यही रहा कि उनके कार्यों का बड़ा लाभ शोषित, पीडि़त, वंचित वर्ग को मिले। वास्तव में ओपी चौधरी दलित पीडि़त मजदूर लोगों के मसीहा हैं।