रायगढ़
डॉयल 112 वाहन में स्वस्थ शिशु का हुआ जन्म
02-Jun-2022 4:30 PM

Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
रायगढ़, 2 जून। 31 मई को पुसौर राइनो के ग्राम तरडा में गर्भवती महिला को अस्पताल पहुंचाने मेडिकल इमरजेंसी का इवेंट मिलने पर पुसौर राइनो ईआरव्ही वाहन पर आरक्षक आंनद कुजुर, चालक सुभाष कुमार खुंटे ग्राम तरडा पहुंचे। जहां से द्तिका गुप्ता पति रामेश्वर गुप्ता, उम्र 30 वर्ष कोरायगढ़ लाया जा रहा था। रास्ते में ग्राम कोसमंदा धान मंडी के पास महिला का वाहन में ही प्रसव हो गया जिसमें चच्चा-बच्चा दोनों स्वास्थ हैं।
जिन्हें सीएचसी पुसौर लाकर भर्ती कराया गया है।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे