रायगढ़

चोरी के 20 मोपेड के साथ आरोपी बंदी
02-Jun-2022 4:29 PM
चोरी के 20 मोपेड के साथ आरोपी बंदी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायगढ़, 2 जून।
चोरी की मोपेड चुराकर बेचने वाला शातिर चोर पुलिस की गिरफ्त में आया है। इस चोर के पास  एक नहीं बल्कि पूरी 20 टीवीएस मोपेड बरामद की है, जिनकी कीमत 5 लाख रुपये से भी अधिक बताई जा रही है। पकड़ा गया चोर पुसौर के ही ग्राम औरदा का रहने वाला है।

थाना प्रभारी पुसौर गिरधारी साव ने बताया की मुखबिर के द्वारा दी गई जानकारी के आधार पर चोर नकुल साहू को जब पकड़ा तब उसने अपने घर में रखी 20 मोपेड की जानकारी दी। पूछताछ में पकड़ा गया चोर नकुल की केवल टीवीएस मोपेड चोरी के पीछे की ये कहानी बताई जिसमें वो पहले केवल साइकल चोरी करने के बाद उसको बेचते आ रहा था, लेकिन ज्यादा लाभ नहीं होने से उसने टीवीएस मोपेड चोरी करने की योजना बनाई। इसमें भी चोर का ये कहना था कि उसे मोटरसाइकिल चलानी नहीं आती थी तो टीवीएस मोपेड चोरी की वारदात करने लगा। फिलहाल पुलिस ने चोर नकुल साहू से सभी 20 गाड़ी बरामद कर आगे की पूछताछ कर रही है।

पुलिस अधीक्षक अभिषेक मीना ने बताया कि ग्राम औरदा का नकुल साहू को सुपर एक्सएल मोटरसाइकिल बेहद कम दाम में बिक्री के लिए कुछ लोगों से चर्चा करते सुना गया था, जिस पर थाना प्रभारी गिरधारी साव ने अपने स्टाफ को नकुल साहू पर नजर रखने की हिदायत दी गई थी। इसके बाद पुलिस की टीम लगातार उस पर निगाह रख रही थी। पुलिस को यह भी जानकारी मिली थी कि यह चोर जब टीव्हीएस मोपेड चोरी करता था तो उसे छुपाने के लिए अपने घर के एक कमरे को इस्तेमाल करते हुए सभी चोरी की टीव्हीएस मोपेड छिपाकर रखता था।

जिसके बाद आज सुबह पुलिस टीम योजनाबद्ध तरीके से नकुल साहू को हिरासत में लेकर पूछताछ की तब उसने रायगढ़ इतवारी बाजार, डबरा बाजार, रायगढ़ संजय मार्केट, भुक्ता उड़ीसा बाजार, सरिया बाजार, मुरा बाजार, तमनार बाजार से चोरी की गई कुल 20 नग एक्सएल सुपर मोटरसाइकिल को घर के अंदर छिपाकर रखना बताया। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि पकड़ा गया नकूल पहले भी के हत्थे चढ़ चुका है और कई दिन जेल में भी बंद था। जेल से छुटने के बाद उसने अपनी चोरी की वारदात को लगातार जारी रखा था।
 


अन्य पोस्ट