रायगढ़

सरवानी में खरसिया पुलिस ने लगाई जनचौपाल
02-Jun-2022 3:03 PM
सरवानी में खरसिया पुलिस ने लगाई जनचौपाल

साइबर अपराध से बचने के तरीके बताए

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
खरसिया, 2 जून। 
मंगलवार को पुलिस अधीक्षक रायगढ़ के निर्देशन पर पुलिस अनुविभागीय अधिकारी खरसिया निमिषा पाण्डेय एवं थाना प्रभारी निरीक्षक शनिप रात्रे के द्वारा उपनिरीक्षक अमिताभ खाण्डेकर आर. राजेश राठौर के बीट क्षेत्र ग्राम सरवानी में जन चौपाल का आयोजन किया गया।

एसडीओपी खरसिया ने ग्रामीणों को पॉक्सो एक्ट, साईबर अपराध, एटीएम ठगी के संबंध में जानकारी देकर अपराध की रोकथाम के उपाय बताए। थाना प्रभारी खरसिया ने बढ़ती रोड एक्सीडेंट महिलाओं पर हो रहे अपराध, जमीन संबंधी अपराध, नशा मुक्ति के संबंध में जानकारी देते हुए रोकथाम के उपाय बताये।

जनचौपाल में वृद्धा पेंशन एवं पीएम आवास दिलाये जाने, स्वच्छ भारत मिशन के तहत शौचालय दिलवाने तथा गांव में सीसी रोड व नाली निर्माण एवं तालाब का गहरीकरण, पचरी निर्माण के लिए शिकायत मिली है।
 


अन्य पोस्ट