रायगढ़

खरसिया, 23 मई। भाजपा के विधानसभा मीडिया प्रभारी जयप्रकाश डनसेना ने पेट्रोल और डीज़ल पर उत्पाद शुल्क घटाने और गैस सिलेंडर पर 200 रुपये की सब्सिडी देने के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का आभार व्यक्त किया है।खरसिया विधानसभा के मीडिया प्रभारी जयप्रकाश डनसेना ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में केंद्र सरकार ने पेट्रोल पर 9.5, डीजल पर 7 एक्साइज ड्यूटी घटाकर व गैस सिलेंडर पर 200 रुपये की सब्सिडी देकर आम जनता को बहुत बड़ी राहत दी है।
जयप्रकाश डनसेना ने कहा है कि मोदी जी देश के हर वर्ग की चिंता करने वाले एक संवेदनशील नेता हैं। इसलिए पिछले 8 सालों से देश के गरीब, किसान और आम जनता के हितों की चिंता हमेशा से मोदी सरकार के निर्णयों के केंद्र में रही है। इस जनहितैषी निर्णय के लिए प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी और वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण जी का आभार व्यक्त करता हूँ।