रायगढ़
बोर्ड परीक्षा में फेल होने पर छात्र ने फांसी लगाकर दे दी जान
17-May-2022 4:40 PM

Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
रायगढ़, 17 मई । रायगढ़ जिले के लैलूंगा एक 10 वीं में पढऩे वाले छात्र ने परीक्षा में होने के बाद आत्महत्या कर जान दे दी। घटना लैलूंगा थाना के लमडाँड़ गाँव की है। मृतक छात्र का नाम राकेश सिदार बताया जा रहा है।
पुलिस के अनुसार 14 मई को 10वीं बोर्ड का जब रिजल्ट आया और उसे पता लगा कि फेल हो गया है तो वह सीधे अपने घर से निकल गया और घर वापस नहीं लौटा। परिजनों ने उससे फोन पर सम्पर्क करने की बहुत कोशिश की लेकिन फोन पर सम्पर्क नहीं हुआ। आखिर में जब उसके मोबाईल का लोकेशन ट्रेस किया गया तब उसका लोकेशन पतां चल पाया।
लोकेशन के आधार पर जब घरवाले मौके पर पहुंचे तो पतां चका कि राकेश ने मरघटी पतरा कहरबुआ के पास एक आम पेड़ पर फांसी के फंदे पर झूल रहा था। लैलूंगा पूलिस मामले की जाँच कर रही है।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे